BEO भदैया उदयराज मौर्या की काली कमाई और घोटालों का पर्दाफाश,बालमपुर उच्च प्राथमिक विद्यालय में हो रहा बड़ा खेल, शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौन
1 min readसुलतानपुर,भदैया
बालमपुर उच्च प्राथमिक विद्यालय।
BEO भदैया उदय राज मौर्या ने रचा खेला स्कूल में झमेला
*BEO भदैया उदयराज मौर्या की काली कमाई और घोटालों का
पर्दाफाश
👉सरकारी विद्यालय में हाईस्कूल पास लड़के से कराते हैं इंचार्ज प्रधानाध्यापक का काम
👉खंड शिक्षा अधिकारी भदैया उदय राज मौर्य ने उच्च प्राथमिक विद्यालय बालमपुर के वरिष्ठतम अध्यापक राज कुमार तिवारी इंचार्ज प्रधानाध्यापक बालमपुर भदैया,पूर्व एसआरजी सुलतानपुर, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष UPABRC एसोसिएशन उत्तर प्रदेश को निलंबित करके उसी विद्यालय के कनिष्ठ अध्यापक गनेश को दिला दिया स्कूल का इंचार्ज पद
👉गनेश है अपनी नौकरी करने में अक्षम।केवल बनाता है अपने हस्ताक्षर।गनेश को है गंभीर मानसिक बीमारी अल्जाइमर और डिमेंशिया।
कुछ भी सही सही लिखने पढ़ने और याद रखने में है असमर्थ। मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ से हो रहा है उसके दिमाग का इलाज।विद्यालय में है भाषा शिक्षक और बच्चों को पढ़ाता है हिंदी,अंग्रेजी और संस्कृत तीनों विषयों को पढ़ाने में है अयोग्य।अभिभावक और बच्चे प्रतिदिन करते हैं गलत पढ़ाने की शिकायत।बेसिक शिक्षा विभाग में ऐसे अध्यापकों के लिए है अनिवार्य सेवानिवृत्ति का प्राविधान
👉गनेश की जगह उसका बेटा कान्हा गौरव करता है गनेश की सरकारी प्रधानाध्यापक की नौकरी
👉गनेश का बेटा कान्हा गौरव है केवल हाई स्कूल पास लेकिन गनेश की जगह बन बैठा है अनाधिकृत प्रधानाध्यापक और करता है योग्य प्रशिक्षित अध्यापकों पर शासन
👉स्कूल में कान्हा गौरव से पूछे बिना कोई अध्यापक नहीं कर सकता कोई काम,नहीं ले सकता स्कूल का कोई सामान और अभिलेख
👉स्कूल के प्रधानाध्यापक कक्ष,कक्षाकक्षों,
भंडारणकक्ष ,रसोईघर सहित सभी अलमारियों में ताला बंद करके चाभियां अपने पास रख लेता है कान्हा गौरव
👉खंड शिक्षा अधिकारी भदैया उदय राज उच्च प्राथमिक विद्यालय बालमपुर के इंचार्ज प्रधानाध्यापक राज कुमार तिवारी पूर्व एसआरजी सुलतानपुर को किया था निलंबित। अप्रशिक्षित हाई स्कूल पास कान्हा गौरव से लेते हैं स्कूल इंचार्ज के कार्य और बदले में लेते हैं हर महीना मोटी रकम
👉जिलाधिकारी सुलतानपुर के आदेश पर बीएसए सुलतानपुर दीपिका चतुर्वेदी ने राज कुमार तिवारी को 26 जून को ही किया बहाल।
हाई स्कूल पास कान्हा गौरव बहाल इंचार्ज प्रधानाध्यापक राज कुमार तिवारी को नहीं दे रहा स्कूल की ताला चाभी और अभिलेख।
खंड शिक्षा अधिकारी उदयराज मौर्य जानकर भी हैं मौन
बहाल इंचार्ज प्रधानाध्यापक राज कुमार तिवारी ने बीईओ भदैया और बीएसए को पत्र भेजकर गनेश की जांच करके उसे अनिवार्य सेवानिवृत्ति देने तथा विद्यालय में हो रहे घोटालों की जांच हेतु आपराधिक मुकदमा पंजीकृत कराने हेतु एफआईआर दर्ज कराने की मांगा है विभागीय अनुमति