डा० इन्द्र वीर सिंह जादौन कुशल संचालन के लिये पं जवाहर लाल नेहरू महाविद्यालय बांदा में किये गये सम्मानित–#
1 min readडा० इन्द्र वीर सिंह जादौन कुशल संचालन के लिये पं जवाहर लाल नेहरू महाविद्यालय बांदा में किये गये सम्मानित
बाॅंदा, 22 जुलाई 2024
पं जवाहर लाल नेहरू महाविद्यालय बांदा के सभागार में विश्वप्रसिद्ध संस्थान ऐलिम्को , जिला प्रशासन बाॅंदा तथा अमर उजाला फाउंडेशन द्वारा आयोजित समाजिक अधिकारिता शिविर कार्यक्रम में डा० इन्द्र वीर सिंह जादौन को संचालन के क्षेत्र में विशिष्ट पहचान स्थापित कर बांदा बुंदेलखंड का नाम रोशन करने के लिये डिप्टी डायरेक्टर राजबहादुर सिंह, जिला प्रशासन के अभिषेक चौधरी तथा अमर उजाला फाउंडेशन के ब्यूरो चीफ सुशील त्रिपाठी ने विशेष रूप से सम्मानित किया। ज्ञातव्य हो कि डा० इन्द्र वीर सिंह जादौन जो पेशे से शिक्षक हैं तथा वर्तमान में बेसिक शिक्षा विभाग बाॅंदा में कार्यरत हैं। आप कुशल मंच संचालक के साथ साथ राजकीय एवं राष्ट्रीय स्तर के शानदार कमेंटरेटर भी हैं । आपने विभिन्न अवसरों पर मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्रियों , तथा विशाल प्रशासनिक समारोहों का समय समय पर संचालन करके बुंदेलखंड का नाम रोशन किया है।
उमंग सिंह ब्यूरो चीफ बाॅंदा
अपनी बात आमजनमानस तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम अवध स्पीड न्यूज
समस्त भारतवासियों से अनुरोध🙏-वृक्ष नहीं होंगे तो बादलों को कौन आमंत्रित करेगा-वृक्ष है -तो जल है🌧️आक्सीजन बाबा-रामकृष्ण अवस्थी-शिक्षा मित्र 🇮🇳 ( बेटा माँ भारती का)🇮🇳-प्राथमिक विद्यालय खुरहण्ड-क्षेत्र-महुआ जनपद -बाँदा (उत्तर प्रदेश) के स्वतः 🌳वृक्षारोपण अभियान को सभी आगे बढाएं🌳- एक सदस्य 🌳-एक वृक्ष स्वतः लगाएं🌳 ।। स्वतः गुठली बैंक बनाकर पौंध तैयार करें, 🌱एक दूसरे को पौंधा दान देकर 🌱धरा को हराभरा बनाएं🌱।। घर-घर तुलसी 🌿.हर घर तुलसी🌿।।🌽सेहत का राज-मोटा अनाज🌽।।🧘♂️योग को दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाएं🧘♀️।।☔
संपर्क सूत्र-9695638703