युवक की मृत्यु होने के तीसरे दिन बाद भी नहीं हुआ डेड बॉडी का अंतिम संस्कार
1 min readसुल्तानपुर
हलियापुर थाना क्षेत्र के ग्राम सभा पिपरी में 20 जुलाई को करिया को बोलेरो संख्या u p 36 d 9222 ने कुचल दिया था घर वालों को पता चलने पर उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया हालत गंभीर देखते हुए मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया किंतु उन्होंने दम तोड़ दिया तीसरे दिन बीतने को हैं किंतु अभी तक मृतक करिया की लाश परिजनों ने दफन नहीं किया परिजनों का आरोप है कि बोलेरो चालक द्वारा जानबूझकर उन्हें कुचलकर मार दिया गया किंतु हलियापुर पुलिस द्वारा ना तो बोलेरो चालक और ना ही बोलेरो को अपने कब्जे में लिया गया जिससे नाराज होकर पर परिजनों ने अंतिम संस्कार नहीं किया परिजनों का कहना है कि जब तक आरोपी की गिरफ्तारी होने के बाद ही करने का फैसला लिया जाएगा वहीं मृतक की पत्नी सुशीला ने यह सारे आरोप लगाते हुए तहसील दिवस में लिखित शिकायती प्रार्थना पत्र भी दिया है किंतु हलियापुर थाने पर कोई सुनवाई नहीं हुई ना तो एफआईआर दर्ज हुई इसी कारण अभी दरवाजे पर शव रखी गई है।
रिपोर्टर – अखिलेश सिंह