कसारी में गमगीन माहौल में कर्बल में अकीदत के साथ किया गया ताजिया दफन
1 min readग्राम पंचायत कसारी में गमगीन माहौल में कर्बल में अकीदत के साथ किया गया ताजिया दफन
बाबा बाजार/अयोध्या
अयोध्या जनपद के रुदौली विधानसभा में अलग अलग ग्रामों में ताजियादारो द्वारा मोहर्रम की नवई की रात चौक पर स्थापित की गई छोटी बड़ी ताजियों को ताजिया जुलूस के साथ चौक से कर्बला स्थल तक ताजियादारो के द्वारा बड़े व्यवस्थित ढंग से ले जाकर अकीदत के साथ ताजिया को गमगीन माहौल मे दफन किया गया। इसी बीच कई गांव में सुनवा कसारी, सैदपुर बिहारा सहित दर्जनों गांवों में ताजियादारो द्वारा मुहर्रम के नवई की रात चौक पर बड़ी सफाई और शुद्धता के साथ ताजिया स्थापित की गई,10 दिन मातम पर्व मुहर्रम त्यौहार के अलग-अलग दिनों में तकरीर, मिलाद का कार्यक्रम ताजियादारो द्वारा स्थापित चौक समीप मौलाना,मौलवी को बुलाकर कराया जाता हैं बताते चलें ताजिया दफन जुलूस में शामिल महिलाए बच्चे, युवक, बुजुर्ग,किशोर का हुजूम मेला जैसा प्रतीत हो रहा था,थाना बाबा बाज़ार क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर रखी गई ताजिया खूबसूरत और अच्छी दिखाई पड़ रही थी परंतु ग्राम पंचायत कसारी में रखी हुई ताजिया का आकार बड़ा होने के साथ-साथ बहुत ही सुन्दर व आकर्षण प्रतीक हो रही थी
सुरक्षा व्यवस्था जिम्मेदारी मां कामाख्या धाम चौकी इंचार्ज श्री दिवाकर व अपने हमराही सिपाहियो अमित गुप्ता,आकाश गुप्ता,चौकीदार रामराज मुस्तैद रहे, इस मौके पर ग्राम प्रधान महमूद अहमद प्रधान प्रतिनिधि कल्लन खा,मुनशीर खान ,फैज खां नदीम खां व सैकडों लोग मौजूद रहे।