पेड़ लगाने की जगह टहनी के साथ अपलोड कर दी तस्वीर,बैंक में उच्च अधिकारियों के आदेश को ठेंगा दिखाकर खाना पूर्ति कर रहा कर्मी
1 min readअयोध्या
जनपद में बैंक में उच्च अधिकारियों के आदेश को ठेंगा दिखाकर खाना पूर्ति कर रहा कर्मी
पेड़ लगाने की जगह टहनी के साथ अपलोड कर दी तस्वीर
ख़बर चलने पर मीडिया को दी धमकी, बोला मेरी MD तक है पहुँच,जो उखाड़ना है उखाड़ लो
ग़जबे है बेशर्मी
मामला जनपद के केनरा बैंक के सिविल लाइन शाखा से जुड़ा है जहाँ बैंक के बड़े बड़े अधिकारी पर्यावरण को बचाने के लिए पेड़ लगाने का अभियान चला रहे है वही रोहित सिंह जैसे बैंक कर्मी पेड़ लगाने के पैसे भी हजम करने के लिए पेड़ की टहनी कूड़े मे गाड़कर फोटो अपलोड कर अपने अधिकारियों को मुर्ख बनाने का प्रयास कर रहे है, रोहित सिंह जैसा व्यक्ति उदाहरण है कि कैसे जिले मे सैकडो सरकारी कर्मचारी अपने उच्च अधिकारीयो को ही धोख़ा नही देते है बल्कि अपने सामाजिक दायित्वों के साथ भी धोख़ा करते है और सिर्फ पैसों के लिए नौकरी और पदों को ढोते रहते है अवध की दुनिया व्युरो ने जब भ्रष्ट, कामचोर बैंक कर्मी के खिलाफ ख़बर प्रसारित की तो उसने अपनी गलती स्वीकार करने की बजाय , मीडिया सस्थानो को धमकी देते हुए कहा मेरी MD केनरा बैंक तक पहुँच है जिस मीडिया को जो उखाड़ना है उखाड़ ले, मेरा कोई कुछ नही कर सकता है