पूर्व माध्यमिक विद्यालय उमरेहडा़ के छात्र सत्यम ने मारी बाजी-श्रेष्ठा परीक्षा 2024 में आल इंडिया रैंक 118 पाकर सफलता हासिल किया–#
1 min readबिसंडा-
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा आयोजित श्रेष्ठा परीक्षा 2024 में पूर्व माध्यमिक विद्यालय उमरेहड़ा ब्लॉक बिसंडा जनपद बांदा के कक्षा 8 के छात्र सत्यम कुमार ने ऑल इंडिया रैंक 118 पाकर सफलता प्राप्त की। छात्र सत्यम कुमार का प्रवेश कक्षा 9 में सेंट्रल अकैडमी लखनऊ में निशुल्क होगा। इसके अंतर्गत कक्षा 9 से लेकर कक्षा 12 तक की पढ़ाई का खर्चा एवं छात्रावास सुविधा सरकार द्वारा निशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। उक्त परीक्षा में सफल छात्र-छात्राओं को देश के श्रेष्ठ हिंदी व अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में निशुल्क प्रवेश एवं छात्रावास की सुविधा प्रदान की जाती है। सत्यम कुमार के साथ पूर्व माध्यमिक विद्यालय उमरेहड़ा के तीन अन्य छात्रों का चयन इस वर्ष राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा 2024 में भी हो चुका है जिसके अंतर्गत सफल छात्र-छात्राओं को को कक्षा 9 से 12 तक प्रतिवर्ष₹12000 छात्रवृत्ति सरकार द्वारा प्रदान की जाती है। इन प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए पूर्व माध्यमिक विद्यालय उमरेहडा के स्टाफ एवं विज्ञान शिक्षक अब्दुल इरशाद द्वारा अतिरिक्त कक्षाएं नियमित रूप से संचालित की जाती हैं। जिसमें बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं की पुस्तक निशुल्क उपलब्ध कराई जाती हैं एवं संबंधित परीक्षाओं के मॉडल पेपर उपलब्ध कराकर समय-समय पर बच्चों का टेस्ट लिया जाता है।
खबर-आकिब जावेद आदर्श शिक्षक की कलम से
अपनी बात आमजनमानस तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम अवध स्पीड न्यूज
समस्त भारतवासियों से अनुरोध🙏-वृक्ष नहीं होंगे तो बादलों को कौन आमंत्रित करेगा-वृक्ष है -तो जल है🌧️आक्सीजन बाबा-रामकृष्ण अवस्थी-शिक्षा मित्र 🇮🇳 ( बेटा माँ भारती का)🇮🇳-प्राथमिक विद्यालय खुरहण्ड-क्षेत्र-महुआ जनपद -बाँदा (उत्तर प्रदेश) के स्वतः 🌳वृक्षारोपण अभियान को सभी आगे बढाएं🌳- एक सदस्य 🌳-एक वृक्ष स्वतः लगाएं🌳 ।। स्वतः गुठली बैंक बनाकर पौंध तैयार करें, 🌱एक दूसरे को पौंधा दान देकर 🌱धरा को हराभरा बनाएं🌱।। घर-घर तुलसी 🌿.हर घर तुलसी🌿।।🌽सेहत का राज-मोटा अनाज🌽।।🧘♂️योग को दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाएं🧘♀️।।☔
संपर्क सूत्र-9695638703