राष्ट्रीय लोक अदालत में निपटाये गये कुल 40517 वाद
1 min readराष्ट्रीय लोक अदालत में निपटाये गये कुल 40517 वाद
माननीय सर्वोच्च न्यायालय, नई दिल्ली एवं माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार आज दिनांक 13.07.2024 दिन शनिवार को माननीय जनपद न्यायाधीश श्री जय प्रकाश पाण्डेय की अध्यक्षता में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन माननीय महोदय द्वारा प्रातः 10:30 बजे मीटिंग हाल में दीप प्रज्वलन के साथ किया गया जिसमें समस्त पीठासीन अधिकारियों द्वारा अपने-अपने न्यायालय में नियत किये गये वादों को निस्तारित किया गया।
आयोजित की गयी इस राष्ट्रीय लोक अदालत में परिवार न्यायालय के अपर प्रधान न्यायाधीश, सुश्री अंकिता शुक्ला एवं श्रीमती शालिनी सादर द्वारा कुल 90 वैवाहिक वादों को तथा वैवाहिक सम्बन्धी प्रीलिटिगेशन के 14 वाद को जरिये सुलह समझौता निस्तारित किया गया। श्री रमेश सिंह, अध्यक्ष मोटर दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण द्वारा 28 वाद मोटर एक्सीडेण्ट क्लेम पेटीशन निस्तारित किया गया।
इस लोक अदालत में अपर जनपद न्यायाधीशगण में अपर जनपद न्यायाधीश श्री संतोष कुमार-तृतीय द्वारा 02 वाद, श्री राकेश पाण्डेय, द्वारा 01 वाद, श्री नीरज कुमार श्रीवास्तव द्वारा प्री-लिटिगेशन के 02 सिविल वाद, श्रीमती एकता वर्मा द्वारा 03 वाद एवं श्री जलाल मो० अकबर द्वारा 105 वाद तथा समस्त अपर जनपद न्यायाधीशगण द्वारा, कुल 2072 प्रीलिटिगेशन बैक वसूली से सम्बन्धित वादों को निस्तारित कराया गया, जिसमें बैंको के ऋण सम्बन्धी वादों में मु० 92403423/- का वसूली किया गया।
उपरोक्त के अि अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, श्री नवनीत सिंह द्वारा 2812 वाद, सिविल जज प्रवर खण्ड, श्री शुभम वर्मा, द्वारा 19 वाद, एवं अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, सुश्री मुक्ता त्यागी द्वारा 648 वाद, अपर सिविल जज प्रवर खण्ड, श्री अवनीश चन्द्र गौतम, द्वारा 552 वाद, सिविल जज (प्रवर खण्ड) एफटीसी सुश्री अंकिता सिंह द्वारा 533 वाद, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, श्रीमती शालीन मिश्रा द्वारा 785 वाद, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, सुश्री पोमेला श्रीवास्तव द्वारा 610 वाद, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, श्री अमित सिंह-तृतीय द्वारा 519 वाद, सिविल जज जू०डि० कादीपुर श्री संतोष कुमार वर्मा, द्वारा 149 वाद, सुश्री अनुजया कृष्णा सिविल जज अवर खण्ड दक्षिणी द्वारा 30 वाद, सुश्री आस्था मिश्रा सिविल जज अवर खण्ड उत्तरी द्वारा 12 एवं श्री शिवम् वशिष्ठ सिविल जज जू०डि० मुसाफिरखाना द्वारा 145 वाद निस्तारित किये गये।
इसके साथ ही जिलाधिकारी सुलतानपुर एवं उनके अधीन कार्यरत समस्त पीठासीन अधिकारियों द्वारा 15637 वाद तथा जिलाधिकारी अमेठी एवं उनके अधीन कार्यरत समस्त पीठासीन अधिकारियों द्वारा 15757 वाद निस्तारित कराये गये