January 17, 2025

Awadh Speed News

Just another wordpress site

जनपद- अलीगढ़ के- ब्लॉक टप्पल अंतर्गत- कंपोजिट विद्यालय जहानगढ मे -सहायक अध्यापक श्रीनिवास शर्मा (पर्यावरण मित्र ) द्वारा प्रार्थना सभा दौरान बच्चों को प्रतिदिन कराया जाता है योग-समस्त विद्यालय स्टाफ करता है सहयोग–#

1 min read

जनपद अलीगढ़ के ब्लॉक टप्पल अंतर्गत कंपोजिट विद्यालय जहानगढ मे सहायक अध्यापक श्रीनिवास शर्मा द्वारा प्रार्थना सभा दौरान बच्चों को प्रतिदिन कराया जाता है योग

अलीगढ़-10-जुलाई

जनपद अलीगढ़ ब्लॉक टप्पल अंतर्गत कंपोजिट विद्यालय जहानगढ मे पर्यावरण मित्र श्रीनिवास शर्मा बने चर्चा का विषय।प्रार्थना दौरान सभी बच्चों को कराते हैं योग।विद्यालय की स्थिति सुधारने में आपकी अहम भूमिका।प्रधानाध्यापिका श्रीमती विमलेश राणा, सहायक अध्यापिका श्रीमतीअंशु सोलंकी, सहायक अध्यापिका श्रीमती लकी शर्मा, सहायक अध्यापिका श्रीमती सना द्वारा विभिन्न छात्र गतिविधियों में किया जाता हैं सहयोग।इस विद्यालय में 170 छात्र हैं।विद्यालय का परिवेश व किचेन गार्डन देखने व अनुकरण योग्य।श्री निवास शर्मा पर्यावरण प्रेमी है इनके द्वारा पर्याप्त वृक्षारोपण विद्यालय में किया गया है।अपने विद्यालय में एक वृक्ष आक्सीजन बाबा रामकृष्ण अवस्थी के नाम रोपने की तैयारी।

अपनी बात आमजनमानस तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम अवध स्पीड न्यूज

समस्त भारतवासियों से अनुरोध🙏-वृक्ष नहीं होंगे तो बादलों को कौन आमंत्रित करेगा-वृक्ष है -तो जल है🌧️आक्सीजन बाबा-रामकृष्ण अवस्थी-शिक्षा मित्र 🇮🇳 ( बेटा माँ भारती का)🇮🇳-प्राथमिक विद्यालय खुरहण्ड-क्षेत्र-महुआ जनपद -बाँदा (उत्तर प्रदेश) के स्वतः 🌳वृक्षारोपण अभियान को सभी आगे बढाएं🌳- एक सदस्य 🌳-एक वृक्ष स्वतः लगाएं🌳 ।। स्वतः गुठली बैंक बनाकर पौंध तैयार करें, 🌱एक दूसरे को पौंधा दान देकर 🌱धरा को हराभरा बनाएं🌱।। घर-घर तुलसी 🌿.हर घर तुलसी🌿।।🌽सेहत का राज-मोटा अनाज🌽।।🧘‍♂️योग को दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाएं🧘‍♀️।।☔
संपर्क सूत्र-9695638703

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *