अमेठी और हरदोई में सड़क हादसे,नौ लोगों की जान गई
1 min readअमेठी/हरदोई
अमेठी और हरदोई दो अलग-अलग सड़क हादसों में नौ लोगों की मौत हो गई। इनमें पांच की जान अमेठी व चार की हरदोई में हुए हादसे में गई।
अमेठी के शुकुल बाजार थाना क्षेत्र के अंतर्गत पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर सोमवार-मंगलवार की देर रात लगभग दो बजे दिल्ली से सीवान बिहार के लिए लगभग 50 यात्रियों को लेकर जा रही प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर आगे जा रही ट्रक से जा टकराई। बस पर सवार चार यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 12 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल ले जाने पर एक अन्य यात्री की मौत हो गई। डीएम निशा अनंत व एसपी अनूप सिंह ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना और बेहतर इलाज के लिए निर्देश दिए। मारे गए दो यात्रियों की पहचान बिहार के सुनील कुमार और भीम कुमार के रूप में हुई।
