अंधेर –नाली चकरोडो के कब्जाधारियों से कब कब्जामुक्त होंगे नाली चकरोड –कानूनी कार्यवाही में क्यों किया जाता है विलंब–#
1 min readअंधेर –नाली चकरोडो के कब्जाधारियों से कब कब्जामुक्त होंगे नाली चकरोड –कानूनी कार्यवाही में क्यों किया जाता है विलंब–#
महुआ-10-जुलाई
मामला जनपद-बाँदा तहसील-अत्तर्रा अंतर्गत–विगत 06-जुलाई तहसील दिवस अत्तर्रा मे रामप्रकाश पाण्डेय निवासी महुआ ने मौजा महुआ चकरोड संख्या-1588 को कब्जा मुक्त कराने हेतु प्रार्थना पत्र दिया था।
उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार आज 10-जुलाई को स्थानीय लेखपाल रामशेखर जी ने मौके पर पहुँचकर चकरोड नंबर-1588 की नाप किया ।चकरोड नाप दौरान रामप्रकाश पाण्डेय, गिरजाशंकर अवस्थी, सुरेश तिवारी सहित चकरोड कब्जाधारी अंकुर उर्फ सौरभ आदि मौजूद रहे।स्थानीय लेखपाल द्वारा बताए अनुसार चकरोड मे अंकुर उर्फ सौरभ,अक्षांश उर्फ अमन बाजपेयी द्वारा कब्जा किया पाया गया। चकरोड मे मेड बाँधकर बल्लियाँ गाडकर चकरोड मे पूर्णतया कब्जा कर लिया गया है।
विगत 09-जुलाई को स्थानीय लेखपाल रामशेखर जी द्वारा सेमरिया जदीद मे नाली संख्या-161 व चकरोड संख्या 162 की नाप की गई थी।उक्त नाली चकरोड को भी उपरोक्त अंकुश, अक्षांश बाजपेयी द्वारा कब्जा किया गया पाया गया।
आज पुनः नाली, चकरोड के उक्त कब्जाधारी को लेखपाल द्वारा अविलंब कब्जा हटाने की बात कही गई।लेकिन कब्जाधारी कब्जा हटाने को तैयार नहीं है।चकरोड नाली से प्रभावित किसान शनिवार को कानूनी कार्यवाही करने व पुलिस बल के माध्यम से नाली चकरोडो को कब्जामुक्त कराने के लिए तहसील अत्तर्रा जाकर ईमानदार कर्मठ उपजिलाधिकारी महोदय से माँग करने की बात कही है।जुर्माने की कार्यवाही आवश्यक है ताकि पुनः कब्जा करने की किसी की हिम्मत न पडे।चर्चा है कि कब्जामुक्त कार्यवाही में कब्जाधारी विलंब करना चाहते हैं ताकि बरसात हो जाए तो बरसात का बहाना बनाकर मामले को आगे बढा दिया जाए।