मुख्य राजस्व अधिकारी के निर्देश पर 10 साल से जमे 21 लेखपालों का तबादला
1 min read
अयोध्या।
जनपद में एक ही तहसील में 10 साल से अधिक समय से तैनात 21 लेखपालों का दूसरी तहसीलों में तबादला किया गया है। इसके अलावा अंबेडकर नगर के तीन और बाराबंकी जिले से स्थानांतरित होकर यहां आए एक लेखपाल की भी तैनाती की गई है। डीएम नितीश कुमार के आदेश के तहत नजूल कार्यालय में लेखपाल रामवृक्ष मौर्य की संबंद्धता पहले की तरह बनी रहेगी।
मुख्य राजस्व अधिकारी के निर्देश पर सदर तहसील से एक लेखपाल अब्दुल हक अंसारी को सोहावल में नई तैनाती दी गई है। सोहावल में तैनात रहे दिनेश चौरसिया व लक्ष्मीकांत मिश्र को बीकापुर भेजा गया है। जबकि बाबादीन का तबादला मिल्कीपुर के लिए किया गया है। सबसे ज्यादा संख्या में मिल्कीपुर में तैनात लेखपालों का स्थानांतरण किया गया है।
यहां से विरतंती, बुधिराम व मुन्ना सिंह को बीकापुर भेजा गया है। इसी तरह बलदेव प्रसाद तिवारी सोहावल, प्रेम प्रकाश, मुकेश सिंह, विक्रम व लालचंद का रुदौली के लिए तबादला किया गया है। राजेश श्रीवास्तव व राम अवतार वर्मा सदर भेजे गए हैं।
रुदौली से अमित तिवारी, रामवृक्ष मौर्य व बीकापुर से धीरेंद्र प्रताप को मिल्कीपुर भेजा गया है। बीकापुर में तैनात रहीं श्वेता चौधरी को सदर भेजा गया है। सोहावल से दीपक को मिल्कीपुर में नई तैनाती दी गई है। अंबेडकर नगर से यहां भेजे गए पंकज यादव, विकास गुप्त को मिल्कीपुर व श्रद्धा तिवारी को सोहावल में तैनाती दी गई है। बाराबंकी से आए दीपचंद मिल्कीपुर में तैनात किए गए हैं। बीकापुर में रहे विनोद पांडेय व रुदौली से महेंद्र वर्मा सदर भेजे गए हैं।
