किसानों ने चक मार्ग बनवाने हेतु अधिकारियों से लेकर मंत्री तक लगाई गुहार नहीं हुई सुनवाई अधिकारी खामोश
1 min read
बांदा
जनपद के ग्राम पंचायत पैगम्बरपुर, विकास खण्ड महुआ जनपद बांदा के किसानों ने केंद्रीय कृषि व ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी और उपमुख्यमंत्री व ग्राम्य विकास मंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्या से मनरेगा योजना से बने सेक्टर में हुए गुणवत्तविहीन व मानक के विपरीत हुए कार्य की जांच हेतु की मांग।
सरकार एक तरफ किसानों की आय दुगनी करने की बात कर रही है वही धरातल में किसान को खेतो में जाने हेतु रास्ता नहीं। ग्राम प्रधान पैगम्बरपुर द्वारा गढ़ी चांदपुर मार्ग से कमला उर्फ बुटुवा के चक तक सेक्टर में मिट्टी कार्य मनरेगा से कराया जिसको खेत की मेड की तरह बना दी गई। कई जगह सेक्टर कटा हुआ है।जिसमे किसान पैदल भी सही से नही चल सकता। सेक्टर में जल निकासी हेतु ह्यूम पाइप लगाया जाता है वह भी नही लगाया गया। कार्य का एस्टीमेट 1.99 लाख रुपए का था जिसमे 0.51 लाख रुपए खर्च किया जा चुका है। किसानों ने कई बार जनसुनवाई, CP ग्राम में शिकायत की परन्तु अभी तक ग्राम प्रधान द्वारा सेक्टर में कार्य नही लगाया गया और अधिकारियों द्वारा सचिव से जांच की आख्या लेकर खानापूर्ति कर जांच निस्तारण कर दिया जाता है। किसानों ने बताया खण्ड विकास अधिकारी द्वारा मौके में एक भी बार जांच करने नही आए और न ही शिकायत कर्ता को जांच के समय बुलाया जाता है।इस तरह सरकार जो किसानों के प्रति सोच रही है उसके अनुसार ग्राम प्रधान, अधिकारी कार्य नही कर रहे। किसानों की मांग है कि जिला स्तरीय अधिकारी द्वारा जांच कराई जाए और सेक्टर में जो कमियां है उसको दूर किया जाए।