ड्रेन की सफाई बीच अधर में छोड़ भागा ठेकेदार, ग्रामीण परेशान
1 min readअयोध्या मिल्कीपुर।
जनपद में फिर नंदौली कोटिया ड्रेन की सफाई बीच अधर में छोड़ भागा ठेकेदार,8.600 किमी की सफाई में केवल 5 किमी ही हुई सफाई, पूरे नाले की सफाई नहीं होने पर फिर प्रभावित क्षेत्रों में रहेगा जल-भराव।कई लाख की चपत लगाने के जुगाड़ में ठेकेदार, बरसात आ जाने से बिना पूरे काम के ही पेमेंट निकलने की उम्मीद। लोगों ने वरिष्ठ अधिकारियों से की मामले की शिकायत, जेई दिलीप मिश्रा ने लिया संज्ञान कहा बिना पूरे काम के एक पैसा भी नहीं होगा पेमेंट, लोगों को कहीं भी कार्य की गुणवत्ता में कमी होने पर शिकायत करने को कहा। मिल्कीपुर के उधैला नाले पर भी चल रहा है सफाई का काम, कहीं कमीं दिखाई देने पर लोगों से शिकायत करने को कहा, कार्य में गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं जेई दिलीप मिश्रा। गुणवत्ता सम्बन्धित समस्या पर 9305183191आप करें सम्पर्क।