पुलिस ने एक गौ तस्कर मामले में मैनेजमेंट करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
1 min readऊंचाहार, रायबरेली।
बीते मंगलवार को पकड़ी गई डीसीएम में भरी मृत गौवंशों के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मुकदमें में वांछित एक नटवर लाल को पुलिस ने जेल भेजा नटवर लाल रास्ते में तस्करी के मैनेजमेंट का करने का कार्य करता था।
विदित हो कि बीते मंगलवार की सुबह कोतवाली क्षेत्र के सवैया हसन गांव के पास लखनऊ – प्रयागराज के किनारे खड़ी डीसीएम में ठूंस कर भरी 21 मृत व दो जिन्दा गौवंशों को पुलिस ने बरामद किया था। इस डीसीएम में खून का रिसाव होने और दुर्गन्ध आने पर ग्रामीणों ने गौमांस होने की आशंका जताते हुए पुलिस को सूचना दी थी। मामले में डीसीएम को को कब्जे में लेकर वाहन संख्या के आधार पर उसके स्वामी की तलाश व जांच शुरू कर दी थी। जिसमें शनिवार की सुबह तस्करी में शामिल एक नटवर लाल को पुलिस ने कोतवाली क्षेत्र के चड़रई चौराहा से धर दबोचा है। पकड़े गए नटवर लाल की पहचान रियाज पुत्र मुस्ताक अली निवासी मकान नम्बर 58 ज्वालागंज घोसियाना थाना कोतवाली नगर जनपद फतेहपुर के रूप में हुई है। पुलिस का दावा है कि पकड़ा रियाज़ तस्करों के लिए रास्ते में मेनेजमेंट का कार्य करता था। तस्करी में संलिप्त डीसीएम का स्वामी ही ड्राईवर है। पुलिस ने खुलसा करते हुए बताया कि ये अलग अलग जनपदों और क्षेत्र में आवारा घूम रहे मवेशियों को वाहन में लादकर करीबी जनपद के स्लाटर हाउस में बेंच कर कमाई करते हैं।