September 16, 2024

विद्या क्लासेस एवं डिजिटल लाइब्रेरी का हुआ भव्य उद्घाटन

1 min read
Spread the love

कुमारगंज में विद्या क्लासेस एवं डिजिटल लाइब्रेरी का हुआ भव्य उद्घाटन।

अयोध्या

जनपद के मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र स्थित नगर पंचायत कुमारगंज के ग्राम सभा अकमा में बीते बुधवार 11:00 बजे करीब विद्या डिजिटल लाइब्रेरी एवं विद्या कोचिंग सेंटर के भव्य उद्घाटन समारोह का आयोजन LLB,MSC, होल्डर एवं फाउंडर शुभम तिवारी पुत्र वरिष्ठ पत्रकार लल्लन तिवारी एवं उनके सहायक मित्र व डायरेक्टर देवेंद्र प्रताप यादव ने स्पेशल चीफ गेस्ट राष्ट्रीय विद्यापीठ इंटर कॉलेज पिठला के प्रिंसिपल माननीय डॉक्टर रमेश मिश्रा के कर कमल के द्वारा फीता काटकर नारियल फोड़कर एवं सरस्वती माता की पूजा और तस्वीर पर माल्यार्पण कर भव्य उद्घाटन समारोह का आयोजन किया। जिसमें डॉक्टर रमेश मिश्रा ने बच्चों के बेहतर भविष्य और डिजिटल लाइब्रेरी से होने वाले लाभ के बारे में छात्रों और आए हुए गणमान्य एवं संभ्रांत लोगों को बताया। उन्होंने कहा शिक्षा के क्षेत्र में और बच्चों के बौद्धिक विकास एवं आने वाले कंपटीशन के क्षेत्र में डिजिटल लाइब्रेरी बहुत ही सहायक है, इसका लाभ हर छात्र को लेना चाहिए। जिन बच्चों के घरों में शिक्षा का माहौल नहीं मिल पाता उनके लिए डिजिटल लाइब्रेरी एक वरदान की तरह है, अतः इसका लाभ सभी बच्चों को लेना चाहिए।
वही संस्थान के फाउंडर शुभम तिवारी ने डिजिटल लाइब्रेरी में सुविधाओं के बारे में आए हुए गणमान्य लोगों को अवगत कराया उन्होंने बताया की हमारे इस संस्थान में वातानुकूलित एवं शांत वातावरण की व्यवस्था है, शुद्ध आरो का पानी और स्वच्छ एवं साफ टॉयलेट मीटिंग रूम ऑफिस एवं लंच रूम की अलग से व्यवस्था है,और सबसे बड़ी बात बड़े ही पीसफुल माहौल में आप पढ़ाई का आनंद ले सकते हैं। और पढ़ाई हेतु सारी सामग्री जिसमें हिंदी व अंग्रेजी मासिक पत्रिकाएं सहित कंप्यूटर वाई-फाई आदि की भी व्यवस्था की गई है। वही विद्या क्लासेस के फाउंडर शुभम तिवारी व डायरेक्टर देवेंद्र प्रताप यादव ने बताया नई शाखा विद्या डिजिटल लाइब्रेरी खुलने से कुमारगंज क्षेत्र में शिक्षा के क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा ,और छात्रों को कोचिंग क्लास करने हेतु शांत वातावरण भी मिलेगा। साथ ही वन महोत्सव पखवाड़ा होने के कारण सभी सम्मानित जनों के साथ मिलकर प्रधानाचार्य रमेश मिश्रा ने परिसर में वृक्षारोपण भी किया इस मौके पर “कृष्णा देवी राम सुंदर प्रशिक्षण संस्थान” बखौली के प्रधानाचार्य अनिल पांडे, “सूर्या न्यूज़ इंडिया” के फाउंडर एवं डायरेक्टर सूरज कौशल, पत्रकार दिवाकर चंद्र, सुहेल सिद्दीकी, समाजसेवी रामजी पाल,सेवानिवृत अध्यापक राम उजागिर तिवारी, शिक्षक पवन तिवारी सहित तमाम छात्र-छात्राएं, शिक्षक, सहयोगीजन ,और संभ्रांत जन मौजूद रहे।

राकेश कुमार मिश्रा मंडल ब्यूरो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *