कबड्डी कोच कमल यादव के शिष्यों अस्मित तथा आफरीन का स्पोर्ट्स हास्टल में हुआ चयन–#
1 min readकबड्डी कोच कमल यादव के शिष्यों अस्मित तथा आफरीन का स्पोर्ट्स हास्टल में हुआ चयन
बाॅंदा, 4 जुलाई 2024
कबड्डी कोच कमल यादव के शिष्य अस्मित पटेल का चयन अमेठी स्पोर्ट्स हास्टल में तथा आफरीन मंसूरी का चयन आगरा स्पोर्ट्स हास्टल में हुआ है। अभी कुछ दिन पूर्व ही कबड्डी कोच कमल यादव के निर्देशन में कबड्डी का शानदार समर कैंप बाॅंदा में आयोजित हुआ था। इस समय कैंप की प्रसिद्धि प्रदेश के कई जनपदों तक पहुंची थी। आज जैसे ही खेल निदेशालय द्वारा स्पोर्ट्स हास्टल की चयन सूची जारी की गयी बांदा कबड्डी खिलाड़ियों तथा खेल प्रेमियों में हर्ष की लहर दौड़ गयी।
इस अवसर पर अंकित कुशवाहा, चन्द्रमौलि भारद्वाज, धान्या सिंह, अमित सिंह, नितिन द्विवेदी,आशीष यादव, महेंद्र सोनी ,दीपांकर मेहरा, सबल सिंह, शिवकुमार गुप्ता, गजराज सिंह तथा डा० इन्द्र वीर सिंह ने कबड्डी कोच कमल यादव, अस्मित पटेल तथा आफरीन मंसूरी को बधाईयाॅं दी हैं।
उमंग सिंह ब्यूरो चीफ बाॅंदा
अपनी बात आमजनमानस तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम अवध स्पीड न्यूज
समस्त भारतवासियों से अनुरोध🙏-वृक्ष नहीं होंगे तो बादलों को कौन आमंत्रित करेगा-वृक्ष है -तो जल है🌧️आक्सीजन बाबा-रामकृष्ण अवस्थी-शिक्षा मित्र 🇮🇳 ( बेटा माँ भारती का)🇮🇳-प्राथमिक विद्यालय खुरहण्ड-क्षेत्र-महुआ जनपद -बाँदा (उत्तर प्रदेश) के स्वतः 🌳वृक्षारोपण अभियान को सभी आगे बढाएं🌳- एक सदस्य 🌳-एक वृक्ष स्वतः लगाएं🌳 ।। स्वतः गुठली बैंक बनाकर पौंध तैयार करें, 🌱एक दूसरे को पौंधा दान देकर 🌱धरा को हराभरा बनाएं🌱।। घर-घर तुलसी 🌿.हर घर तुलसी🌿।।🌽सेहत का राज-मोटा अनाज🌽।।🧘♂️योग को दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाएं🧘♀️।।☔
संपर्क सूत्र-9695638703