September 16, 2024

ज्येष्ठ पूर्णिमा के अवसर पर गोमती में स्नान करने श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, गोमती मित्रों ने रखा पूरा ध्यान

1 min read
Spread the love


सुलतानपुर
यूं तो पूर्णिमा हर महीने आती है लेकिन कुछ पूर्णिमा पर होने वाला स्नान पर्व विशेष मायने रखता है, ऐसा ही है ज्येष्ठ पूर्णिमा का स्नान, प्रयागराज,काशी, अयोध्या आदि धार्मिक नगरीयों के नदी तटों पर तो श्रद्धालु जुटते ही हैं सुल्तानपुर नगर क्षेत्र स्थित सीताकुंड धाम पर भी स्नान के लिए काफी श्रद्धालु पहुंचते हैं,गोमती मित्र मंडल परिवार को इस बात का पहले से ही अंदाज़ रहता है तो उनकी तैयारी भी तय रहती है,प्रातः. 5:00 से ही प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह के साथ गोमती मित्र अलग अलग टोलियों में मौजूद रहे,, कोई सफाई व्यवस्था में,कोई तट पे तो कोई श्री शनिदेव नवग्रह मंदिर में,गोमती मित्र हर आने वाले श्रद्धालु की सुविधा का पूरा ध्यान रख रहे थे,स्नान के बाद सभी श्रद्धालुओं ने सीता कुंड धाम स्थित श्री शनि देव नवग्रह मंदिर में विधिवत पूजन अर्चन किया व सीता उपवन का भी भ्रमण किया पूरे कार्यक्रम के दौरान प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह, मीडिया प्रभारी रमेश महेश्वरी, आलोक तिवारी,विपिन सोनी, सेनजीत कसौधन,डॉ कुंवर दिनकर प्रताप सिंह,राजेश पाठक, मुन्ना सोनी,राजेंद्र शर्मा,अजय प्रताप सिंह,विकास शर्मा,राजा भैया,अभय मिश्रा,अमन,अर्जुन यादव आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *