बन्दर की हत्या करने वाले वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल
1 min readसुल्तानपुर

थाना गोसाईगंज की पुलिस टीम द्वारा बन्दर की हत्या करने वाले वांछित अभि0 को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।
संक्षिप्त विवरण :-
दिनांक 16.06.24 को सूचना प्राप्त हुई कि थाना गोसाईगंज क्षेत्र के ग्राम खरसोमा में किसी व्यक्ति के द्वारा एयरगन से गोली मारकर एक बन्दर की हत्या कर दी गयी है । प्राप्त सूचना पर मै प्र0नि0 मय हमराह के तथा चौकी प्रभारी भटमई उ0नि0 भारत सिंह के साथ घटनास्थल पर पहुचा जहां ज्ञात हुआ कि मो0 आसिफ पुत्र इस्तियाक अहमद नि0ग्राम कुरैशी का पुरवा खरसोमा थाना गोसाईगंज जनपद सुलतानपुर के द्वारा एयरगन से गोली मारकर बन्दर की हत्या की गयी है । तत्पश्चात उ0नि0 भारत सिंह के द्वारा मृत बन्दर के पोस्टमार्टम की कार्यवाही गयी तथा उ0नि0 भारत सिंह के द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना गोसाईगंज पर मु0अ0सं0 243/24 धारा 429/153ए भादवि बनाम मो0 आसिफ पुत्र इस्तियाक अहमद नि0ग्राम कुरैशी का पुरवा खरसोमा थाना गोसाईगंज जनपद सुलतानपुर पंजीकृत किया गया । मुकदमा उपरोक्त की विवेचना उ0नि0 प्रमोद मिश्रा को सुपुर्द की गयी जिनके द्वारा मुकदमा में दौराने विवेचना साक्ष्य संकलन के आधार पर धारा 201/505(2) भादवि व 11(ठ) पशु क्रूरता नि0 अधि0 की बढ़ोतरी की गयी । तत्पश्चात मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वांछित अभि0 की गिरफ्तारी हेतु टीम का गठन किया गया । श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सुलतानपुर के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक महोदय सुलतानपुर व क्षेत्राधिकारी जयसिंहपुर महोदय के पर्यवेक्षण में उ0नि0 प्रमोद मिश्रा व उ0नि0 भारत सिंह मय हमराहियान के द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बंधित वांछित अभि0 मो0 आसिफ पुत्र इस्तियाक अहमद नि0ग्राम कुरैशी का पुरवा खरसोमा थाना गोसाईगंज जनपद सुलतानपुर को आज दिनांक 17.06.2024 को समय करीब 11.30 बजे नहर पटरी के पास बहदग्राम खरसोमा से गिरफ्तार किया गया तथा अभि0 की निशादेही पर आला कत्ल एक अदद एयरगन भी बरामद किया गया । अभि0 उपरोक्त को मा0 न्यायालय रवाना किया गया ।
गिरफ्तार अभि0-
मो0 आसिफ पुत्र इस्तियाक अहमद नि0ग्राम कुरैशी का पुरवा खरसोमा थाना गोसाईगंज जनपद सुलतानपुर
बरामदगी- एक अदद एयरगन
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:-
- उप0नि0 प्रमोद मिश्रा
- उ0नि0 भारत सिंह
- का0 प्रमोद कुमार