ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आकर बुलेट सवार युवक की हुई मौत
1 min readअयोध्या ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आकर बुलेट सवार युवक की हुई मौत।
अयोध्या।पूरा कलंदर थाना अंतर्गत पिपरी चौराहे के निकट ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आए बुलेट सवार युवक की मौत हो गई। सिद्धार्थ सिंह (30) पुत्र बृजेश प्रताप सिंह ग्राम गूंथौर कोतवाली बीकापुर रविवार रात लगभग 8 बजे शहर से अपने गांव जा रहा था।इस दौरान ट्रैक्टर ट्राली को ओवरटेक करते समय प्रयागराज की तरफ से आ रहे वाहन को देखकर सिद्धार्थ सिंह ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आ गया। उनके मित्र द्वारा रात्रि लगभग 9 बजे जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां इमरजेंसी ड्यूटी कर रहे डॉक्टर वीरेंद्र वर्मा ने युवक को मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।