सरयू नदी में लगातार डूबने की घटना से सख्त हुए जिलाधिकारी अधिकारियों की लगाई जमकर फटकार
1 min readअयोध्या।

सरयू नदी में लगातार डूबने की घटना से सख्त हुए जिलाधिकारी अधिकारियों की लगाई जमकर फटकार
सरयु नदी की जलधारा में लगाई गई जेटी के नीचे लगाया गया जाल,घाटों पर गस्त को किया गया सक्रिय, जिलाधिकारी की नाराजगी के बाद आनन फानन में एक्शन में आए कर्मचारी,सिंचाई विभाग के द्वारा सफाई के नाम पर बंद किया गया था राम की पैड़ी पर पंप हाउस, पिछले कई दिनों से राम की पैड़ी पर सरयू की जलधारा को कर दिया गया था बंद,सफाई के नाम पर सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने कर दिया था पंप हाउस को बंद,अयोध्या आने वाले श्रद्धालु सरयू नदी में कर रहे थे स्नान, लगातार सरयु नदी में डूबने की बड़ी घटनाएं आ रही थी सामने, घटना को संज्ञान में लेकर जिलाधिकारी ने अधिकारियों से लिया अपडेट, राम की पैड़ी पर तत्काल शुरू कराया जल प्रवाह,श्रद्धालु राम की पैड़ी पर सुरक्षित कर रहे हैं स्नान,सरयू नदी पर बढ़ाया गया गस्त, श्रद्धालुओं को सुरक्षित रहकर स्नान करने के लिए किया जा रहा है प्रेरित, पीछले हफ्तों में कई बड़ी घटनाएं लगातार सरयु में डूबने की आयी थी सामने।