दबंग द्वारा महिला पर किया गया जानलेवा हमला थाना पर दी तहरीर
1 min readरायबरेली


सरेनी रायबरेली, मामला सरेनी क्षेत्र के ग्राम कंजास भीटा का है जंहा घर की सहन को लेकर महिलाओ के बीच कहा सुनी हो गई इसी का फायदा उठा कर संगम लाल पुत्र शिव प्यारे व धन्नो नें मंजू तिवारी पत्नी कमलेश तिवारी पर जानलेवा हमला कर दिया जिससे मंजू तिवारी बाल बाल बची,अब पुलिस तहरीर के अनुसार आचार संहिता के नियमों का उल्लंघन करने वालों पर क्या कार्यवाही करती है।