दो बाइक की टक्कर में एक महिला व दो व्यक्ति घायल जिला अस्पताल में भर्ती, महिला ने तोड़ा दम
1 min readमिल्कीपुर अयोध्या

एनएच 330ए पर ब्रम्हबाबा के पास दो बाइक की टक्कर में एक महिला व दो व्यक्ति घायल जिला अस्पताल में महिला ने तोड़ा दम।
बुधवार को खड़भडिया पूरे खिरई का पुरवा निवासी बंशीलाल यादव उम्र करीब 65 वर्ष अपनी पत्नी के साथ बाइक से फैजाबाद से दवा लेकर घर वापस आ रहे थे। वहीं सहुलारा पूरे शुक्ल निवासी दीपक यादव पुत्र देशराज यादव किसी काम से इनायत नगर की तरफ जा रहे थे पांच नंबर ब्रम्हबाबा के पास दोनों बाइक सवारों में आमने-सामने टक्कर हो गई जिससे तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को 108 नंबर की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिल्कीपुर ले जाया गया, जहां पर प्राथमिक इलाज के बाद तीनों को जिला अस्पताल रेफर किया गया। बताया जा रहा की अस्पताल में इलाज के दौरान बंसीलाल की पत्नी शिव कुमारी की मौत हो गई है।
रिपोर्टर – दिनेश कुमार