रिटायर्ड आईएएस अफसर की पत्नी की हत्या,लूट का मामला, आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार
1 min readलखनऊ।
रिटायर्ड आईएएस अफसर की पत्नी की हत्या,लूट का मामला।

वारदात में शामिल आरोपी अखिलेश पुलिस के साथ मुठभेड़ में हुआ घायल।
लूटे गए ज़ेवर की बरामदगी के लिए ले जाते हुए अखिलेश ने पुलिस पर की फायरिंग।
लूटे गए ज़ेवर वाले बैग से तमंचा निकालकर की थी फायरिंग।
थाना गाजीपुर के इंस्पेक्टर भी मुठभेड़ के दौरान हुए चोटिल।
गाजीपुर थाना क्षेत्र के कल्याण अपार्टमेंट के पीछे हुई मुठभेड़।
रिटायर्ड आईएएस देवेंद्रनाथ दुबे के ड्राईवर अखिलेश ने
साथी रणजीत के साथ मिलकर हत्या,लूट की थी।
वारदात के बाद मिले सीसीटीवी फुटेज से पहचाने गए आरोपी।
फुटेज में
स्कूटी चलाते दिखा था।
स्कूटी पर पिट्ठू बैंग टांगे पीछे बैठा था रणजीत ।
अखिलेश और रणजीत ने मिलकर वारदात को अंजाम दिया था।
अखिलेश का भाई रवि भी वारदात की साजिश में शामिल था।
रवि और अखिलेश दोनों रिटायर्ड आईएएस के ड्राईवर हैं।
वारदात के दिन रवि रिटायर्ड आईएएस को गोल्फ खिलवाने ले गया था।
14 साल पुराने ड्राईवर अखिलेश ने साथी रणजीत और भाई रवि के साथ वारदात को अंजाम दिया था।
शनिवार को रिटायर्ड आईएएस देवेंद्रनाथ दुबे की पत्नी मोहिनी की हुई थी हत्या।