March 14, 2025

Awadh Speed News

Just another wordpress site

पूर्व विधायक इंद्र प्रताप तिवारी (खब्बू तिवारी) के द्वारा अमित शाह जी को श्री राम लला की प्रतिमा भेंटकर उनका स्वागत अभिनंदन किया

1 min read
Spread the love



अंबेडकरनगर
गोसाईगंज के पूर्व विधायक खब्बू तिवारी ने हजारों हजार से अधिक समर्थकों के साथ, जिसमे 2 हजार चार पहिया वाहनों, सैकड़ों बसों के साथ पहुचकर कार्यक्रम में शामिल हुए। फैजाबाद से लेकर गोसाईगंज व कार्यक्रम स्थल शिव बाबा तक हुआ भगवामय
देश के केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह का अवध क्षेत्र की 55-लोकसभा-अम्बेडकर नगर की धरती पर भाजपा प्रत्याशी रितेश पांडेय के समर्थन में विशाल जनसभा को सम्बोधित करने पहुचे थे। विशाल कार्यक्रम में गोसाईंगंज के पूर्व विधायक इंद्र प्रताप तिवारी खब्बू ने अपने हजारों हजार से ज्यादा समर्थकों हुजूम के साथ कार्यक्रम स्थल में पहुंचकर चुनावी रणनीति व कार्य कौशल का परिचय दिया।
अमित शाह के आने के ठीक पहले खब्बू तिवारी ने जब अपना उद्बोधन शुरू किया तो वहां उमड़ी जन सैलाब ने उनके समर्थन में अपने दोनों हाथ ऊपर उठाकर खब्बू तिवारी का अभिवादन करते हुए जिंदाबाद जिंदाबाद के नारे लगाए।
पूर्व विधायक खब्बू तिवारी में अमित शाह जी को श्री राम लला सरकार की प्रतिमा देकर उनका स्वागत अभिनंदन किया।

राकेश कुमार मिश्रा मंडल ब्यूरो

पूर्व विधायक खब्बू तिवारी अपने जनसैलाब के साथ पहुंचे रैली स्थल गृहमंत्री अमित शाह का किया स्वागत

अंबेडकरनगर गोसाईगंज के पूर्व विधायक खब्बू तिवारी ने हजारों हजार से अधिक समर्थकों के साथ, जिसमे 2 हजार चार पहिया वाहनों, सैकड़ों बसों के साथ पहुचकर कार्यक्रम में शामिल हुए। फैजाबाद से लेकर गोसाईगंज व कार्यक्रम स्थल शिव बाबा तक हुआ भगवामय देश के केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह का अवध क्षेत्र की 55-लोकसभा-अम्बेडकर नगर की धरती पर भाजपा प्रत्याशी रितेश पांडेय के समर्थन में विशाल जनसभा को सम्बोधित करने पहुचे थे। विशाल कार्यक्रम में गोसाईंगंज के पूर्व विधायक इंद्र प्रताप तिवारी खब्बू ने अपने हजारों हजार से ज्यादा समर्थकों हुजूम के साथ कार्यक्रम स्थल में पहुंचकर चुनावी रणनीति व कार्य कौशल का परिचय दिया। अमित शाह के आने के ठीक पहले खब्बू तिवारी ने जब अपना उद्बोधन शुरू किया तो वहां उमड़ी जन सैलाब ने उनके समर्थन में अपने दोनों हाथ ऊपर उठाकर खब्बू तिवारी का अभिवादन करते हुए जिंदाबाद जिंदाबाद के नारे लगाए। पूर्व विधायक खब्बू तिवारी में अमित शाह जी को श्री राम लला सरकार की प्रतिमा देकर उनका स्वागत अभिनंदन किया। साथ में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि आलोक सिंह रोहित, पूर्व विधायक गोरखनाथ बाबा पासवान, डिप्पुल पांडेय, करुणाकर पांडेय, ब्लाक प्रमुख दिनेश वर्मा, ब्लाक प्रमुख कप्तान सिंह, ब्लाक प्रमुख फया राम वर्मा जिला पंचायत उदित सर्राफ, जिला पंचायत सुनील राजपूत ,मणीन्द्र शुक्ला मन्नु, खुन्नू पांडेय, श्याम जी दूबे, अज्जू तिवारी, राकेश पांडेय राना, अखिलेश प्रताप सिंह,सहित हजारों हजारों की सख्या में समर्थक उपस्थित। पूर्व विधायक ने सभा को सम्बोधित करते हुए रितेश पाण्डेय को एक लाख से अधिक वोटो से जिताने की की अपील किया। कहा की मोदी जी का नारा अबकी बार चार सौ पार में एक जीत अम्बेडकर नगर की होगी।साथ में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि आलोक सिंह रोहित, पूर्व विधायक गोरखनाथ बाबा पासवान, डिप्पुल पांडेय, करुणाकर पांडेय, ब्लाक प्रमुख दिनेश वर्मा, ब्लाक प्रमुख कप्तान सिंह, ब्लाक प्रमुख फया राम वर्मा जिला पंचायत उदित सर्राफ, जिला पंचायत सुनील राजपूत ,मणीन्द्र शुक्ला मन्नु, खुन्नू पांडेय, श्याम जी दूबे, अज्जू तिवारी, राकेश पांडेय राना, अखिलेश प्रताप सिंह,सहित हजारों हजारों की सख्या में समर्थक उपस्थित।
पूर्व विधायक ने सभा को सम्बोधित करते हुए रितेश पाण्डेय को एक लाख से अधिक वोटो से जिताने की की अपील किया। कहा की मोदी जी का नारा अबकी बार चार सौ पार में एक जीत अम्बेडकर नगर की होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *