जिला अस्पताल में ब्लड बैंक के निकट लगा आम का पेड़ अचानक गिर जाने से कई बाइक हुई क्षतिग्रस्त कोई जन हानि नहीं
1 min readजिला अस्पताल में ब्लड बैंक के निकट लगा पेड़ के अचानक गिर जाने से कई बाइक हुई क्षतिग्रस्त ; लोग बाल बाल बचे
बहराइच

बहराइच जिले के अंतर्गत जिला चिकित्सालय में काफी पुराना आम का पेड़ ब्लड बैंक के निकट लगा हुआ था जो आज अचानक शाम करीब 5 बजकर तीस मिनट पर गिर गया जिससे उसके आसपास और नीचे खड़ी बाइक क्षतिग्रस्त हो गई और लोग बाल बाल बच गए | इस घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है लेकिन अस्पताल में लगे हुए और पेड़ों पर प्रश्न चिन्ह लगना शुरू हो गया है कि कैसे इन पेड़ों की हिफाजत की जाए ; जिससे आने वाले दिनों में किसी भी प्रकार की कोई जनहानि न हो क्योंकि एक महीने के बाद बरसात का मौसम आने वाला है और हर बरसात के मौसम में अस्पताल के अंदर घुटनों – घुटनों तक पानी भर जाता है ऐसे में पेड़ के नीचे खड़े होने वाले और अपनी बाइक खड़े करने वाले लोग सावधान हो जाएं कभी भी ऐसी अप्रिय घटना घट सकती है और इसका अस्पताल प्रशासन से कोई भी लेना-देना नहीं है जब भारी जनहानि हो जाएगी ; तब अस्पताल प्रबंधन की नींद खुलेगी | अचानक पेड़ के गिरने से लोगों में अपरा तफरी मच गई इधर-उधर लोग अपनी जान बचाने के लिए भागने लगे | लोग आते हैं अस्पताल में अपना इलाज करने के लिए ना कि अपना जान देने के लिए | आसपास के लोगों की सूचना पर मेडिकल कॉलेज के अधिकारी पहुंचे। पेड़ कटवाकर डाल को हटवाया गया। सीएमएस डॉ एमएमएम त्रिपाठी ने बताया कि कुछ मरीजों की बाइक खराब हुई है। कोई हताहत नहीं हुआ है।
रिपोर्टर – शास्त्र तिवारी ब्यूरो