राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ बांदा ने जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन सौंप कर निर्वाचन ड्यूटी में लगे शिक्षकों के मानदेय भुगतान की मांग की
1 min readराष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ बांदा ने जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन सौंप कर निर्वाचन ड्यूटी में लगे शिक्षकों के मानदेय भुगतान की मांग की
बाँदा-
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ बांदा प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी महोदय बांदा को सम्बोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी राहुल द्विवेदी को सौंप कर निर्वाचन ड्यूटी में लगे शिक्षकों के मानदेय की मांग की।
जिला अध्यक्ष पंकज सिंह ने बताया कि निर्वाचन ड्यूटी में लगे कई शिक्षकों के निर्वाचन संबंधी मानदेय का भुगतान अभी तक प्राप्त नहीं हुआ। साथ ही द्वितीय प्रशिक्षण का मानदेय भुगतान भी प्राप्त नहीं हुआ। ज्ञापन सौंप कर समस्त शिक्षकों का नियमानुसार शासन द्वारा निर्धारित मानदेय भुगतान करने की मांग की गई है । साथ ही जो शिक्षक निर्वाचन ड्यूटी में नहीं पहुंच पाए थे उन पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बांदा द्वारा प्राथमिक की दर्ज करने एवं दिनांक 19 मई 2024 का वेतन/मानदेय रोकने के आदेश जारी किए गए। उक्त के संबंध में भी जिलाधिकारी महोदय से अनुरोध किया गया है कि भीषण गर्मी आदि के कारण कई शिक्षक बीमार हो गए जिससे वह निर्वाचन ड्यूटी में समय से नहीं पहुंच सके। अतः ऐसे शिक्षकों से स्पष्टीकरण प्राप्त कर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए जो कार्मिक वास्तविक समस्याओं के कारण निर्वाचन ड्यूटी में नहीं पहुंच पाए हैं उन पर कोई कार्रवाई न करने की मांग की गई है।
ज्ञापन में जिलाध्यक्ष पंकज सिंह सहित दिलीप सिंह, मनोज सिंह, अमरपाल सिंह, अमित वर्मा, सन्तोष सिंह कछवाह, उदयवीर सिंह, भरत सिंह, धनंजय सिंह प्रजापति, श्वेतराज सिंह, दयाशंकर द्विवेदी, बाबूराम वर्मा,मुबीन, रामप्रकाश खरे, सुरेंद्रवीर वर्मा, आदि शिक्षक उपस्थित रहे।



पंकज सिंह
जिलाध्यक्ष
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ बांदा
अपनी बात आमजनमानस तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम अवध स्पीड न्यूज
समस्त भारतवासियों से अनुरोध-वृक्ष नहीं होंगे तो बादलों को कौन आमंत्रित करेगा-वृक्ष है -तो जल है
आक्सीजन बाबा-रामकृष्ण अवस्थी-शिक्षा मित्र
( बेटा माँ भारती का)
-प्राथमिक विद्यालय खुरहण्ड-क्षेत्र-महुआ जनपद -बाँदा (उत्तर प्रदेश) के स्वतः
वृक्षारोपण अभियान को सभी आगे बढाएं
- एक सदस्य
-एक वृक्ष स्वतः लगाएं
।। स्वतः गुठली बैंक बनाकर पौंध तैयार करें,
एक दूसरे को पौंधा दान देकर
धरा को हराभरा बनाएं
।। घर-घर तुलसी
.हर घर तुलसी
।।
सेहत का राज-मोटा अनाज
।।
योग को दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाएं
।।
संपर्क सूत्र-9695638703