March 14, 2025

Awadh Speed News

Just another wordpress site

सडक पर वाहन को रोक कर दबंग के द्वारा अगवा करने का वीडियो हुआ वायरल

1 min read
Spread the love

बहराइच।

जिले के नानपारा राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 927 की घटना प्रकाश में आई है जहां पर बोलेरो सवार दबंग का वाहन को रोक कर अगवा करने का असफल प्रयास का एक वीडियो वायरल हो रहा है। राहगीरों के मुताबिक उक्त वीडियो कोतवाली नानपारा क्षेत्र के ग्राम बसहरी नहर पुल पर सुबह समय करीब 6 बजे आसपास का बताया जा रहा है। जहाँ बीच पुल पर आरोपी दबंग द्वारा किसी अप्रिय घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से खाली पिकअप वाहन को ओवरटेक कर बोलेरो आडी तिरछी लगा कर चालक को धमका रहा था। मामला संदिग्ध लगने पर इकट्ठे हुए राहगीरों में, किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। लोगों को इकठ्ठा होते देख दबंग अपनी बोलोरो संख्या यू०पी० 31 ए०क्यु० 0569 लेकर फरार हो गया। अनलोडिंग कर वापस जाने वाली गाड़ी पिकअप गैर जनपद की बताई जा रही है |।

रिपोर्टर – शास्त्र तिवारी ब्यूरो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *