चोरी की गयी एक अदद बैट्री सहित 02 नफर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया
1 min readअयोध्या
जनपद के थाना कोतवाली अयोध्या जनपद अयोध्या
चोरी की गयी एक अदद बैट्री सहित 02 नफर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया
थाना कोतवाली स्थानीयपर पंजीकृत मु0अ0सं0 275/24 धारा 379 भा.द.वि. से सम्बन्धित एक अदद बैट्री रंग लाल सफेद ब्रांण्ड एक्साइड गोल्ड के अनावरण के क्रम में श्रीमान पुलिस वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद अयोध्या के आदेश व श्री मान् अपर पुलिस अधीक्षक महोदय नगर व क्षेत्राधिकारी अयोध्या महोदय के निकट पर्वेक्षण में अपराध एवं अपराधियो तथा चोरों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में मुझ प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार शर्मा द्वारा गठित की गयी टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए सरेठी ग्राम बगिया के पास से दिनांक 23.05.24 को चोरी की 01 अदद बैट्री सहित अभियुक्तगण 1.अजय निषाद 2.सुमित निषाद पुत्रगण राजेश निषाद निवासीगण लाल दास का पुरवा पाराखान थाना कोतवाली अयोध्या जनपद अयोध्या को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय रवाना किया गया ।
नाम पता अभियुक्तगण-
- अजय निषाद पुत्र राजेश निषाद निवासी लालदास का पुरवा पाराखान थाना को0 अयोध्या जनपद अयोध्या उम्र करीब 24 वर्ष
- सुमित निषाद पुत्र राजेश निषाद निवासी लालदास का पुरवा पाराखान थाना को0 अयोध्या जनपद अयोध्या उम्र करीब 19 वर्ष
बरामदगीः- एक अदद बैट्री रंग लाल सफेद ब्रांण्ड एक्साइड गोल्ड
गिरफ्तारी टीम का विवरणः- - प्र0नि0 श्री मनोज कुमार शर्मा थाना कोतवाली अयोध्या जनपद अयोध्या
- उ0नि0 संजय कुमार यादव थाना कोतवाली अयोध्या जनपद अयोध्या
- का0 सुरेश विश्वकर्मा थाना कोतवाली अयोध्या जनपद अयोध्या
- का0 हिमांशु कुमार थाना कोतवाली अयोध्या जनपद अयोध्या
