बेल्ट के सहारे टीन शेड लगा रहे मजदूर बेल्ट के टूटने से गिरकर हुए गंभीर रूप से घायल और दो को आयी मामूली चोट
1 min readबेल्ट के सहारे टीन शेड लगा रहे मजदूर बेल्ट के टूटने से गिरकर हुए गंभीर रूप से घायल और दो को आयी मामूली चोट
गंभीर रूप से घायल मजदूर की मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान हुई मौत
बहराइच |
फखरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पारले फैक्ट्री में घटित हुई घटना प्रकाश में आई है | इस फैक्ट्री में कार्यरत मजदूर टीन शेड लगाने के लिए बेल्ट का सहारा लिए थे इसी दौरान बेल्ट के टूट जाने से मजदूर नीचे गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गया जबकि साथ में कार्य कर रहे दो मजदूर भी घायल हो गए | सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार पारले फैक्ट्री के अंदर घटी घटना के बारे में फैक्ट्री का कोई भी कर्मचारी अधिकारी कुछ भी बोलता हुआ नजर नहीं आया ; सब लोगों ने अपनी जुबान बंद रखी | घटना की सूचना मिलते ही फखरपुर पुलिस फैक्ट्री के अंदर पहुंची और गंभीर रूप से घायल मजदूर को मेडिकल कालेज भिजवाया गया; जहां पर इलाज के दौरान गंभीर रूप से घायल मजदूर की मौत हो गई | मृत मजदूर के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय बहराइच भेज दिया और घायल हुए दो मजदूरों को एंबुलेंस की सहायता से जिला चिकित्सालय बहराइच भेजा गया ; जहां पर घायलों का इलाज जारी है |
रिपोर्टर – शास्त्र तिवारी ब्यूरो
