भारत विकास परिषद ने स्वर्गधाम सेवा समिति को सौंपा डेड बॉडी फ्रीजर
1 min readबहराइच।

जनपद में भारत विकास परिषद व स्वर्गधाम सेवा समिति के वरिष्ठ संरक्षक शीतल प्रसाद अग्रवाल का समाज सेवा के प्रति सदा से ही करुणा भाव रहा है और उसी के फलस्वरूप समाज में डेड बॉडी फ्रीजर की आवश्यकता की जानकारी जनपद में समाज सेवा के क्षेत्र में सक्रिय भारत विकास परिषद के अध्यक्ष एवं सदस्यों के साथ बैठक रखा,जिसे एक मत और हृदय तल से सभी सदस्यों ने अपनी सहमति प्रदान की और आश्वस्त किया कि आगे भविष्य में समाज के प्रति जो भी आवश्यकता हो वह भी परिषद् के सभी सदस्य पूर्ण करने का प्रयास करेंगे। इस पर परिषद के द्वारा एक और समाजसेवा के क्षेत्र में कदम बढ़ाते हुऐ शवों के रखरखाव की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुऐ स्वर्गधाम सेवा समिति के संरक्षक शीतल प्रसाद अग्रवाल एवं अध्यक्ष अजय ड्रोलिया को एक डेड बाडी फ्रीजर प्रदान किया गया। जिससे शवों के रखरखाव की असुविधा दूर होगी। डेड बॉडी फ्रीजर प्राप्त कर भारत विकास परिषद व स्वर्गधाम सेवा समिति के संरक्षक,अध्यक्ष एवम् सदस्यों के द्वारा भारत विकास परिषद के इस सेवा भाव कार्य के लिए धन्यवाद दिया। इस पुण्य कार्य में परिषद के अध्यक्ष अशोक गुप्ता, सचिव सत्येंद्र निगम कोषाध्यक्ष प्रखर मित्तल, संयोजक जयप्रकाश सक्सेना, पूर्व उपाध्यक्ष बैजनाथ रस्तोगी, पूर्व सचिव रितेश रस्तोगी, अतुल गुप्ता ,शैलेन्द्र गुप्ता, शिवराम यज्ञ सैनी,सत्य प्रकाश जायसवाल आदि सदस्य उपस्थित रहे।