पूर्व माध्यमिक विद्यालय गर्गन पुरवा में प्रधानाध्यापक के द्वारा खेला जा रहा बड़ा खेल
1 min read
बाँदा
जनपद के क्षेत्र नरैनी अत्तर्रा ग्रामीण अंतर्गत पूर्व माध्यमिक विद्यालय गर्गन पुरवा का मामला है।यहाँ की हेडमास्टर कुमुद पाण्डेय बच्चों से उठवाती हैं, एमडीएम खाद्यान्न के बोरे, इतना ही नहीं सूत्रानुसार पता चला है, कि एमडीएम जो विद्यालय में बनता है, उसमें कई बार निकल चुके है, कीडे, जानकारी अनुसार विद्यालय में, गैस सिलेंडर अभी तक नहीं लिया गया है।आदेशों के साथ हो रहा है खिलवाड़ ,रसोइयों की आँखें हो रही प्रभावित, गैस का पैसा का दुरूपयोग करके बच्चों से हेडमास्टर ढुलवाती है, लकडी के चइला।यहाँ हेडमास्टर चलाती हैं अपनी मनमर्जी।बच्चों का स्वास्थ्य हो रहा है प्रभावित। पता चला है कि यहाँ शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह है चौपट।खंड शिक्षा अधिकारी से इस बावत जानकारी ली गई तो उन्होंने नहीं उठाया फोन।
कहते है कि गुनाह कितना भी छिपाओ.एक दिन उजागर हो ही जाएगा।
