महिला जिला अस्पताल डफरिन में किया गया खुशहाल परिवार दिवस कार्यक्रम का आयोजन
1 min readकानपुर
महिला जिला अस्पताल डफरिन में खुशहाल परिवार दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभांरभ सर्व प्रथम महिला जिला अस्पताल डफरिन की सी एम एस डॉक्टर सीमा श्रीवास्तव, ओ.पी डी इन्चार्ज राजकपूर,फैमली प्लानिंग की काउंसलर रजनी प्रभा,सांझा प्रयास से मंजूलता दुबे ने सभी उपस्थित प्रतिभागियों के स्वास्थ्य की कामना करते हुए किया इसी क्रम में उपस्थित गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परिक्षण किया गया तथा बच्चों टीकाकरण किया गया इसी क्रम में आयोजित कार्यक्रम में आने जाने वाले प्रतिभागियो को सुभाष चिल्ड्रेन सोसाइटी के तत्वाधान में चल रहे कार्यक्रम सांझा प्रयास की मंजूलता दुबे द्वारा लीफलेट देकर सुरक्षित गर्भ समापन की जानकारी दी गई प्रतिभागी महिलाओं को काउन्सलर रज नी प्रभा तथा सांझा प्रयास से मंजूलता दुबे द्वारा गर्भ निरोधक
साधनों का वितरण किया गया महिलाओं के साथ-साथ पुरूषों ने भी सहभागिता निभाई कार्यक्रम में मुख्य रूप से महिला जिला अस्पताल डफरिन की सी.एम .एम डॉक्टर सीमा श्रीवास्तव, काउंसलर रजनी प्रभा, ओपीडी इन्चार्ज राजकपूर , सीनियर ए एन एम रमाकान्ती, किरन,सांझा प्रयास नेटवर्क से मंजू लता दुबे सहित 218 से अधिक प्रतिभागी महिलाएं उपस्थित रहे।
