अवधेश प्रसाद को जिताने के लिए बख़्तियार खान ने झोंकी ताकत
1 min readमिल्कीपुर/अयोध्या
फैजाबाद लोकसभा में 20 मई को पांचवें चरण के मतदान में गठबंधन प्रत्याशी अवधेश प्रसाद को जिताने के लिए जिला महासचिव बख्तियार खान ने पूरी ताकत झोंकते हुए दर्जनों गांवों का तूफानी दौरा कर लोगों का समर्थन मांगा।सपा जिला महासचिव बख्तियार खान ने लोकसभा क्षेत्र के शाहगंज,पहाड़पुर,आदिलपुर, पलिया माफी,जोगीपुर,टकसरा,सारी, खजुरी मिर्जापुर,खिहारन,
तरमा, सोंधिहांवा,अलीपुर खजूरी,कुचेरा,रसूलपुर, उछाहपाली,शेखनपुर,भदोखरा आदि गांवों में तूफानी दौरा किया और समर्थकों से समाजवादी पार्टी के गठबंधन प्रत्याशी मिल्कीपुर विधायक व पूर्व मंत्री अवधेश प्रसाद को लोकसभा चुनाव रिकार्ड मतों से जिताने की अपील किया। इस मौके पर वरिष्ठ सपा नेता राम बहादुर यादव,हाफिज फैयाज,रामतीरथ,मुमताज अहमद,बलराम यादव,विश्राम रावत,दातादीन यादव,तौसीफ खान,राजकुमार शिल्पकार,मोहम्मद अकरम, सरजू प्रसाद चौरसिया,मोहम्मद इस्माइल,मुजीबुर्रहमान,बृजेश मौर्या,नियाज अहमद खान,शमीम अहमद,शिवशंकर चौरसिया, मोहित यादव,खुशीराम चौहान समेत बड़ी संख्या में समर्थक व सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
