सड़क हादसे में दो लोगों की मौत परिजनों में छाई मातम
1 min readबाइक की टक्कर से सड़क पर गिरे दो लोगों को ट्रक ने रौंदा, मौत
मिल्कीपुर /अयोध्या
जनपद के कोतवाली इनायत नगर क्षेत्र के मिल्कीपुर बाजार स्थित ईंटगांव तिराहे के पास सड़क पर खड़े दो लोगों को तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक सवार युवक ने जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे दोनों लोग सड़क पर गिर गए। इतने में इनायतनगर से कुमारगंज की तरफ जा रही ट्रक ने दोनों लोगों को रौंद दिया।
जिसके चलते दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने उन्हें इलाज के लिए संयुक्त चिकित्सालय कुमारगंज पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने 42 वर्षीय मुकेश तिवारी को मृत घोषित कर दिया। जबकि 52 वर्षीय उदयभान तिवारी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने गंभीर रूप से घायल उदयभान तिवारी को भी मृत घोषित कर दिया है। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों का पंचायत नामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उक्त दोनों मृतक कोतवाली इनायतनगर के कदनपुर गांव के निवासी थे।
