पीड़िता ने दबंगों पर लगाया गंभीर आरोप घर में घुस कर की अश्लील हरकतें तोड़ा मोबाइल
1 min readरुदौली अयोध्या

महिलाओं से छेड़ छाड़ करने जैसी गंभीर मामले रुकने का नाम नहीं ले रही है और वही दूसरी तरफ पुलिस इन आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही करने से भी कतरा रही है। इसी प्रकार का एक मामला कोतवाली रुदौली क्षेत्र अंतर्गत एक गाँव से जुड़ा है। पीड़ित महिला का आरोप है कि शुक्रवार दोपहर लगभग 12 बजे मै अपने घर पर थी इसी समय गाँव के परमहंस उर्फ बबलू व शिवम गुप्ता पुत्र सिपाही लाल मेरे दरवाजे आकर भद्दी भद्दी अश्लील गाली देने लगे जिसका मै घर के अंदर से वीडियो बनाने लगी जिसे देख विपक्षी परमहंस उर्फ बब्लू घर मे घुस आए तब मैंने अपना मोबाइल अपने ब्लाउज के अंदर छिपा लिया तब परमहस ने मुझे पकड़ लिया और जबरन मेरे ब्लाउज मे हाथ डाल कर मेरा मोबाइल निकाल कर ले लिया इस दौरान दोनों ने भद्दी भद्दी गाली देते हुए मेरे साथ अश्लील हरकत भी की। इसके बाद मेरे 12 साल के देवर विकास गुप्ता को अपने साथ पकड़ ले गए और मेरे मोबाइल का लाक खोल कर सभी वीडियो अपने मोबाइल मे ले लिया तथा मेरे मोबाइल का वीडियो डिलीट कर दिया। शाम लगभग 5 बजे मेरा मोबाइल मेरे दरवाजे पर फेंक गए जिससे मोबाइल की डिस्प्ले टूट गई है। विपक्षी परमहंस उर्फ बबलू व शिवम गुप्ता काफी सरहंग व बदमाश किस्म के लोग है जो कभी भी कोई गंभीर घटना कर सकते है।परमहंस बीते दिनों धारा 376 मे सात साल से जेल से बाहर आया। जिसकी शिकायत कोतवाली में की लेकिन कोई भी कार्यवाही न होने पर मामले की शिकायत ऑनलाइन शिकायत कर उच्चाधिकारियों से कार्यवाही की मांग की है।
इस संबंध में सीओ रुदौली आशीष निगम से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मैं वीआईपी ड्यूटी में हूं फिर भी मामले की जांच करवाता हूं कि क्या सच्चाई है।