निर्वाचन सेक्टर-18-सेक्टर मजिस्ट्रेट आर.एस.प्रजापति ने ताबड़तोड़ कई बूथों का किया निरीक्षण-बीएलओ के मतदाता पर्ची वितरण कार्य का किया भौतिक सत्यापन-भाग संख्या-261 के बीएलओ आक्सीजन बाबा-रामकृष्ण अवस्थी के मतदाता पर्ची वितरण का कार्य तारीफ योग्य–#
1 min readखुरहण्ड-15-मई
सेक्टर मजिस्ट्रेट निर्वाचन सेक्टर- 18-आर.एस.प्रजापति ने ,मतदाता पर्ची वितरण की स्थिति का भौतिक सत्यापन करने के लिए, ताबड़तोड़ कई बूथों पर पहुँचकर ,मतदाता पर्ची वितरण का जायजा लिया।जहाँ पर्ची वितरण की स्थिति कमजोर पायी गई, वहाँ के बीएलओ साहबान को, सेक्टर मजिस्ट्रेट ने सख्त निर्देश दिया, कि समय से मतदाता पर्ची का वितरण सुनिश्चित कराया जाए।मतदेय स्थल खुरहण्ड पहुँचकर, बीएलओ भाग संख्या-260-राजेंद्र त्रिपाठी, बीएलओ भाग संख्या-261-आक्सीजन बाबा. रामकृष्ण अवस्थी और बीएलओ भाग संख्या-262-रामनरेश त्यागी की मतदाता पर्ची वितरण का अवलोकन किया।भाग संख्या-260-262 के बीएलओ की मतदाता पर्ची वितरण स्थिति को देखकर असंतोष जाहिर करते हुए, वितरण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। 59-वर्षीय वरिष्ठ बीएलओ आक्सीजन बाबा. रामकृष्ण अवस्थी की मतदाता पर्ची संपूर्ण रूप से वितरित होना और जो मतदाता मौके पर नहीं है उनकी पर्ची वापसी की सूची का अवलोकन किया तथा वितरण पंजिका का अध्ययन करने के पश्चात, वरिष्ठ बीएलओ आक्सीजन बाबा की तारीफ करते हुए उन्हें सम्मानित किए जाने का आश्वासन दिया।आक्सीजन बाबा ने कहा कि बेटी समान प्रधानाध्यापिका अफसाना परवीन,व भरत.शत्रुघ्न समान छोटे भाई मयंक शर्मा, जयकिशोर यादव के सहयोग से हमें अपने कार्य में ससमय सफलता हासिल हुई है।हमारे सुपरवाइजर निखिल गुप्ता ने भी अकथनीय सहयोग दिया है, तहसील स्तर पर रामभजन द्विवेदी व आलोक कंप्यूटर आपरेटर द्वारा हम सबको समय समय पर जानकारी उपलब्ध कराई गई । हम सभी का आभार व्यक्त करते है।सेक्टर मजिस्ट्रेट ने बूथ की परिवेशीय स्थिति का भी मुआयना किया।इस दौरान चंदन सिंह सहित अन्य हमराही सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ मौजूद रहे।

अपनी बात आमजनमानस तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम अवध स्पीड न्यूज
समस्त भारतवासियों से अनुरोध-वृक्ष नहीं होंगे तो बादलों को कौन आमंत्रित करेगा-वृक्ष है -तो जल है
आक्सीजन बाबा-रामकृष्ण अवस्थी-शिक्षा मित्र
( बेटा माँ भारती का)
-प्राथमिक विद्यालय खुरहण्ड-क्षेत्र-महुआ जनपद -बाँदा (उत्तर प्रदेश) के स्वतः
वृक्षारोपण अभियान को सभी आगे बढाएं
- एक सदस्य
-एक वृक्ष स्वतः लगाएं
।। स्वतः गुठली बैंक बनाकर पौंध तैयार करें,
एक दूसरे को पौंधा दान देकर
धरा को हराभरा बनाएं
।। घर-घर तुलसी
.हर घर तुलसी
।।
सेहत का राज-मोटा अनाज
।।
योग को दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाएं
।।
संपर्क सूत्र-9695638703