March 16, 2025

Awadh Speed News

Just another wordpress site

बीजेपी प्रत्याशी लल्लू सिंह के समर्थन में “भव्य जनसंवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन

1 min read
Spread the love

जनपद के हैरिंग्टनगंज विकासखंड स्थित बाजार में वही कार्यक्रम के संयोजक राकेश चौरसिया जिला अध्यक्ष चौरसिया समाज के रहे

जहां पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद लल्लू सिंह के जेष्ठ पुत्र विकास सिंह कबड्डी संघ के अध्यक्ष व पूर्व विधायक युवा दिलों की धड़कन बाबा गोरखनाथ रहे

वही बीजेपी पार्टी के विकास कार्यों का गुणगान करते हुए श्री सिंह व पूर्व विधायक बाबा गोरखनाथ ने कहा कि हमारी सरकार का विकास कार्य किसी भी व्यक्ति से छुपा नहीं है, जैसे चमचमाती सड़क,लगभग 18 घंटे बिजली,पानी निशुल्क राशन,किसान सम्मन निधि अन्य तमाम प्रकार की विकास कार्यों का गुणगान करते हुए तरह-तरह की बातें बताएं

यही ही नहीं पूर्व विधायक बाबा गोरखनाथ ने कहा कि हमारे प्रत्याशी सांसद लल्लू सिंह छ बार के विधायक व दो बार के सांसद रहे अबकी तीसरी बार सांसद बनने जा रहे हैं जिन पर आज तक किसी भी प्रकार का राजनीतिक कैरियर में कोई दाग नहीं है ऐसे हमारे प्रत्याशी चुनाव जीत गए हैं लेकिन हम लोगों का प्रयास है कि उत्तर प्रदेश में सबसे बड़ी जीत हो जिसमे अयोध्या के सम्मान की चर्चा हो

जहां पर हमारे प्रत्याशी लल्लू सिंह के अथक के प्रयास से अयोध्या में अनवरत विकास की गंगा बहाने का कार्य किया जा रहा है।

वहीं भारत माता की जय श्री राम के नारों से पूरी हैरिग्टनगंज बाजार रही गुंजायमान

समाजवादी पार्टी छोड़कर आए हुए कार्यकर्ताओं को बीजेपी पार्टी की सदस्यता दिलाई गई श्री सिंह व बाबा गोरखनाथ के द्वारा

#जहां पर कार्यक्रम संपन्न होने के पश्चात बाजार स्थित राजनीति के चाणक्य कहे जाने वाले कद्दावर नेता स्वर्गीय बृजभूषण मणि त्रिपाठी के स्मृति चिन्ह पर माल्यार्पण किया गया श्री सिंह व बाबा गोरखनाथ के द्वारा#

जहां पर देवेंद्र मठ त्रिपाठी सल्ले भैया चुनाव प्रभारी गोसाईगंज,मंडल अध्यक्ष अवधेश पाठक,सरजू दूबे जिला उपाध्यक्ष,संतोष सिंह निमड़ी, महेंद्र चौरसिया पूर्व जिला पंचायत सदस्य,लालचंद चौरसिया,विकास चौरसिया,विनय सिंह,विजय चौरसिया,हृदय राम चौरसिया,अमित तिवारी,महेंद्र तिवारी,मनीष पाठक,त्रिभुवन पाठक,राजेश चौरसिया,रजनीश पांडे, राकेश मिश्रा,आईबी सिंह,राजबहादुर सिंह,मथुरा तिवारी,धर्मचंद अग्रहरि,कृष्ण कुमार तिवारी सहित भारी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता व क्षेत्रवासी रहे मौजूद।।
राकेश कुमार मिश्रा मंडल ब्यूरो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *