March 16, 2025

Awadh Speed News

Just another wordpress site

संदिग्ध परिस्थितियों में कृषि विश्वविद्यालय के छात्र का फांसी के फंदे से लटका मिला शव, छात्रों में आक्रोश कर रहे धरना प्रदर्शन

1 min read
Spread the love

कुमारगंज अयोध्या

जनपद के कुमारगंज थाना क्षेत्र के आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज परिसर स्थित सरयू छात्रावास के कमरा नंबर 82 में अकेले रह कर एमएससी एग्रोनॉमी की पढ़ाई कर रहे 22 वर्षीय छात्र यशपाल सिंह का शव छत में लगे पंखे के हुक से गमछे के सहारे लटका मिला। घटना की जानकारी के बाद विश्वविद्यालय में सनसनी फैल गई है। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे कुलपति ने पहले तो विश्वविद्यालय की जिम्मेदार अधिकारियों को मौके पर बुलाया और कुमारगंज पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर थाना कुमारगंज प्रभारी निरीक्षक रतन सिंह एवं चौकी प्रभारी एनडीए उपनिरीक्षक अरविंद पटेल के मौके पर पहुंचने के बाद युवक का शव फंदे से नीचे उतरवाया गया और इलाज के लिए 100 शैय्या संयुक्त चिकित्सालय कुमारगंज ले जाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने छात्र को मृत घोषित कर दिया है, पुलिस ने विधिक कार्रवाई कर शाम को छात्र का शव पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक बरेली जनपद के अमानपुर भगवतीपुर का निवासी छात्र यशपाल सिंह पुत्र मलखान सिंह विश्वविद्यालय के सरयू हॉस्टल की दूसरी मंजिल पर स्थित रूम नंबर 82 में अकेले रहकर एमएससी एग्रोनॉमी की पढ़ाई कर रहा था। सोमवार को करीब 2:30 बजे सीड साइंस एंड टेक्नोलॉजी के दो दोस्त छात्र उससे मिलने उसके कमरे पर गए जहां कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था दोनों दोस्तों ने कई बार आवाज दी लेकिन अंदर से कोई आहट नहीं मिली तब वह वापस अपने रूम पर चले गए। शाम करीब 4:30 बजे दोनों दोस्त छात्र शिव शंकर एवं संजीत यशपाल के रूम पर गए और कई बार आवाज लगाई किंतु अंदर से कोई आवाज नहीं मिली इसके बाद दोनों दोस्तों ने हॉस्टल के कई छात्रों को मौके पर बुलाया और किसी तरह दरवाजा खोला और देखा कि यशपाल कमरे की छत में लगे फैन हुक से गमछे के सहारे लटका हुआ है।
इसके बाद दोनों छात्रों ने विश्वविद्यालय के सहायक समीर कुमार सिंह एवं चीफ वार्डन डॉक्टर शिवनाथ को सूचना दी। विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ बिजेन्द्र सिंह भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने क्षेत्रीय पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के हॉस्टल रूम को सील कर दिया है और घटना की गहन छानबीन में जुट गई है। पुलिस ने छात्र के परिजनों को सूचना दे दी है। छात्र की मौत को लेकर विश्वविद्यालय में तमाम तरह की चर्चाएं हो रही हैं। छात्रों में आक्रोश कर रहे धरना प्रदर्शन भारी पुलिस बल तैनात छात्रों को समझने में जुटी पुलिस। राकेश कुमार मिश्रा मंडल ब्यूरो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *