सूची में नाम न होने से मतदान स्थल से घर वापस लौटे मतदाता हुए परेशान
1 min readफर्रुखाबाद

जनपद में मतदान करने को आए हुए मतदाता उनका मतदाता सुची में नाम न होने के कारण बहुत ज्यादा संख्या में मतदाता वापस जा रहे हैं जिस करण बुथ पर मतदान संख्या बहुत ही कम हो रही है पिछले वर्ष की सांख्य में इस बार ऐसे बहुत से मतदाताओं का नाम काट दिया गया जो कि जीवित है और जिनकी मृत्यु हो चुकी है ऐसे मतदाता मतदाता सुची में दिखाई दे रहे हैं ऐसे बहुत से मतदाता जिनका का नाम मतदाता सुची में है लेकिन वहां बाहर काम करने के करण पोलिंग बूथ पर नहीं आए मतदान नहीं किया, फोन पर संपर्क किया, लेकिन फिर भी मतदाता ने वोट डालने से इनकार कर दिया बोल रहे हैं कि मेरे पास टाइम नहीं है और वही पर ग्राम सोता बहादुर के पांचाल घाट मतदान केंद्र पर मुस्लिम महिलाओं को वोट डालने में मतदान कर्मी समस्या उत्पन्न कर रहे हैं पोलिंग बूथ से वोट करके सपा प्रत्याशी डॉक्टर नवल किशोर ने मीडिया से बातचीत की मतदान केंद्र पर दबंगई करते हुए कांग्रेस नेता को पुलिस ने दबोचा कमालगंज के निकट गांव नगला दाउद के बूथ संख्या 194,195 पर दबंगई करते दिखें जिस प्रति मातन पर लगे सुरक्षा कर्मी द्वारा वहां पर कर रहे दबंगई लोगों को वहां से भाग दिया गया और शांतिपूर्ण मतदान करने में अपना सहयोग प्रदान किया ग्रामीणों के द्वारा मतदान में गड़बड़ी करने की भी शिकायत मिली फर्रुखाबाद शहर के मतदाता सबसे सुस्त दिखें बहुत से पोलिंग बूथ पर मतदान करने आएं लोगों में आक्रोश में दिखे सरकार बीएलओ की गलती बताते हुए बोले की जानबूझकर वोट काटे गए हैं डीएम एसपी की सक्रियता से जिले भर में शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव सम्पन्न हुआ एसपी विकास कुमार के नेतृत्व में जनपद भर के पुलिस बल सक्रिया रही बिना किसी अप्रिय घटना के मतदान स कुशल संपन्न हुआ चुनाव के दिन शहर क्षेत्र कायमगंज, मोहम्मदाबाद क्षेत्र में डीएम एसपी साहित के क्षेत्रों में पहुंचकर पारखी सुरक्षा व्यवस्था मतदान समाप्त होते हुए नौ प्रत्याशियों के भाग्य को ईवीएम में कैद किया गया ईवीएम मशीनों को सील बंद कर दी सुरक्षा व्यवस्था के साथ स्ट्रांग रूम के लिए भेज दिया गया जो शहर के सातनपुर मंडी में बन गए स्ट्रॉन्ग रूम में सुरक्षित रख जाएंगे ईवीएम मशीन अर्धसैनिक बल और सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रहेंगे।
योगेश कुमार