पुलिस ने क्षेत्र में सक्रिय गैंग व उसके सदस्यो के विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट में कार्यवाही करते हुए अभियोग पंजीकृत किया गया
1 min readअयोध्या

थाना कुमारगंज
थाना कुमारगंज जनपद अयोध्या द्वारा क्षेत्र में सक्रिय गैंग व उसके सदस्यो के विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट में कार्यवाही करते हुए अभियोग पंजीकृत किया गया।
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या , श्री राजकरन नय्यर द्वारा अपराध नियन्त्रण एवं अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत एंव श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री अतुल कुमार सोनकर के निर्देशन व श्रीमान क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर श्री सुनील कुमार सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में तथा श्री रतन सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना कुमारगंज जनपद अयोध्या के द्वारा क्षेत्र में सक्रिय संगठित गिरोह जो अपने सदस्यों के साथ मिलकर आर्थिक भौतिक एवं दुनियाबी लाभ अर्जित करने के उद्देश्य से गोवंशीय पशु को वध करने जैसे जघन्य अपराध कारित करने वाले गैंग के गैंग लीडर व गैंग के सदस्यों के विरुद्ध थाना कुमारगंज पर मु0अ0सं0 89/2024 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोह बन्द एवं समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधि0 1986 अभियोग पंजीकृत किया गया ।
गिरोह का गैंग लीडर
मो0 मकसूद उर्फ लादेन पुत्र रोधें निवासी मक्खू का पुरवा धनैचा थाना कुमारगंज जनपद अयोध्या ।
गिरोह के सदस्य
- मो0 अमजद पुत्र मो0 मकसूद निवासी मक्खू का पुरवा धनैचा थाना कुमारगंज जनपद अयोध्या ।
2.मो0 मारुफ पुत्र मो0 मकसूद निवासी मक्खू का पुरवा धनैचा थाना कुमारगंज जनपद अयोध्या ।
गैंग लीडर व गैंग के सदस्यों का आपराधिक इतिहास
1.मु0अ0स0 0037/2024 धारा 3/5/8 गो0नि0अधि0 थाना कुमारगंज जनपद अयोध्या ।