दवा लेने गये शिक्षक के साथ डाक्टर ने किया अभद्रतापूर्ण व्यवहार पीड़ित ने पत्रकारों से रो- रोकर बताई आपबीती
1 min readअयोध्या
जहां एक तरफ डॉक्टर को भगवान का रूप माना जाता है, तो वहीं दूसरी तरफ इलाज के बजाय दिखा रहे धौंस
यह मामला कहीं और का नहीं जनपद के चर्चित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिल्कीपुर का है।
जहां पर आए दिन डॉक्टरों की मनमानी की खबर सुर्खियों में रहती है जोकि चिकित्सा विभाग की उड़ा रहे धज्जियां

वही से एक और मामला निकल कर आ रहा है सामने डॉक्टर की रंगबाजी का जैसे लगता है कि जिलाधिकारी व खंड शिक्षा अधिकारी को अपनी जेब में रखते हैं।
जानकारी के मुताबिक पीड़ित दुर्गेश तिवारी अध्यापक ग्राम बरियारपुर पो. ताल ढोली मिल्कीपुर ने आज जनपद के पत्रकारों को बताया कि कल मैं शनिवार को समय 3.05 सायंकाल इलाज के लिए उस समय गया जब मेरे पेट में दर्द व पेशाब में जलन हो रही थी जिसके कारण मुझे 10-15मिनट पर पेशाब करने जाना पढ़ता था
लेकिन पीड़ित तिवारी ने बताई बड़ी बात कहा मै जब पर्चा बनाने के लिए कहा तो पर्चा बनाने से मना कर दिया उल्टा मेरा मजाक उड़ा रहे कह रहे मेरी ड्यूटी 2:00 बजे तक रहती है केवल इमर्जेंसी वालों को देखा जाता है। कल आना मैंने कहा सर मैं इमरजेंसी में हूं हमारी तबीयत ठीक नहीं है इलाज के बजाय डॉक्टर साहब ने पूछा क्या करते हो मैंने कहा मैं अध्यापक हूं साहब देख लीजिए तकलीफ बहुत है।
लेकिन उपहास उड़ाते हुए डांक्टर बोले झूठा बहाना करके मेडिकल बनवाना चाहते हो और ड्यूटी कटवाना चाहते हो अभी आपके बेसिक शिक्षा अधिकारी और डीएम साहब को फोन करके बताता हूं।
इलाज की बात ही दूर दर्द से कराह रहे तिवारी ने कहा आप शिकायत सीएमओ से जरूर करूंगा किसी तरह प्राइवेट अस्पताल में जाकर ईलाज कराया तब हमें आराम मिला रात को लगभग 11:00 बजे अपने घर पर पहुंचा।
जहां पर पीड़ित ने बताई बड़ी बात कुछ लोग वही बैठे थे उनका काम कर रहे थे जहां उनको पैसा मिलना था किसी की रिपोर्ट बना रहे थे झगड़े से संबंधित
वही पीड़ित के साथ गए हुए व्यक्ति ने डॉक्टर की रंगबाजी की वीडियो बड़े प्रमुखता से बनाई जिसे हम वीडियो विज्युअल के माध्यम से दिखाएंगे
अब देखने की बात है कि ऐसे दबंग डॉक्टर पर जिला प्रशासन के द्वारा क्या कार्रवाई की जाती है या फिर मामले पर की जाती है यह जांच के नाम लिपापोती
सर्वेश पांडेय ब्यूरो रिपोर्ट