भीषण गर्मी में विधुत कटौती से परेशान ग्रामीण अधिकारी हुए खामोश
1 min readसुल्तानपुर जिला के हलियापुर गाँव मे
लाइन सिप्टिंग के नाम पर मानक के विपरीत हो रही कटौती उपभोक्ता परेशान हलियापुर उपकेंद्र से जुड़े हलियापुर फीडर पर कई महीने से तार बदलने व पोल लगाने का काम चल रहा है जिसके कारण सुबह से शाम तक फीडर बंद कर दिया जाता है जबकि लगातार किसी भी फीडर को सिटडाउन मोड़ पर रखना नियम विरुद्ध है कार्य दाई संस्था की सुस्त चाल का खामियाजा उपभोक्ताओं को झेलना पड़ रहा है गर्मी से बेहाल दर्जन भर गांव के हजारों उपभोकता किससे शिकायत करे क्योंकि अधिकारियों का सी यू जी मोबाईल उठता ही नहीं सरकार की गांव को 20 घण्टे बिजली देने की मंशा पर अधिकारी सरकार की छवि धूमिल करने का प्रयास कर रहे हैं। अखिलेश सिंह
