चित्रकूट/बाँदा टीचर्स सोसायटी का रिपोर्ट कार्ड जारी किया -सोसायटी निरंतर प्रगति की ओर-चेयरमैन जयकिशोर दीक्षित
1 min readटीचर्स सोसाइटी का रिपोर्ट कार्ड
बांदा -12-मई
चित्रकूट के शिक्षको को सरल प्रक्रिया और कम ब्याज दरों पर लोन देने के उद्देश्य से टीचर सोसाइटी का गठन किया गया है।एक साल पहले अध्यापकों ने जय किशोर दीक्षित को इसका अध्यक्ष बनाया था।इनके बोर्ड में 12 डायरेक्टर है। जय किशोर दीक्षित ने बताया कि उनके बोर्ड को सोसाइटी 100 करोड़ लोन वितरित करने की क्षमता पर मिली थी जिसके सापेक्ष 57 करोड़ लोन वितरित था। बोर्ड ने लोन वितरण की क्षमता 150 करोड़ कराई वही 61 करोड़ लोन बांटा जिससे लोन वितरण 118 करोड़ हो गया है।जब नए बोर्ड का गठन हुआ था उस समय सोसाइटी एक करोड़ छप्पन लाख घाटे में थी इस एक साल में ऐतिहासिक 62 लाख के फायदे के बात घाटा 94 लाख बचा है। सोसाइटी से जिन अध्यापकों या समिति के कर्मचारियों ने लोन लिया और उनमें 228 सदस्य धनराशि उनकी मृत्यु या अन्य कारण से भर नही पाए उनके खाते का एनपीए 2 करोड़ 62 लाख हो गया है सभी एनपीए लोन धारक को नोटिस जारी हुआ है इस दिशा में प्रयास जारी है।सोसाइटी ने अपने सदस्य सहायतार्थ कोष से मृतक अरविन्द कुमार की विधवा गुंजा वर्मा को सहकारिता विभाग के रजिस्ट्रार एवं पूर्व अध्यक्ष प्रजीत सिंह एवं वर्तमान अध्यक्ष जय किशोर दीक्षित ने 50000 की धनराशि का चेक प्रदान किया। वही गंभीर रोग कैंसर से पीड़ित रोहित अरोड़ा ब्लॉक कमासिन का चेक डायरेक्टर अवधेश प्रजापति द्वारा उनके मित्र अमित विश्वकर्मा मंत्री उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ कमासिन और सुशीला देवी ब्लॉक नरैनी का चेक डायरेक्टर नरैनी राम कुमार यादव द्वारा उनके पति मोहन लाल को 50000 रुपए का चेक दे कर सहायता दी गई। सोसाइटी को आगे ले जाने में उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार डायरेक्टर संकल्प पांडे मऊ,नंदिता चौहान बड़ोखर खुर्द,राकेश सिंह जसपुरा,लवलेश सिंह चित्रकूट,राकेश शिवहरे बबेरू,अवधेश प्रजापति कमासिन,विजेंद्र नाथ सोनकर तिंदवारी,रामकुमार यादव नरैनी,अभिषेक पटेल मानिकपुर,मिथलेश यादव पहाड़ी,कमलेश पटेल बिसंडा की भूमिका सराहनीय है। समिति के सचिव शिव कुमार सविता एवं लिपिक विजय सिंह चंदेल ने सभी को धन्यवाद दिया।

खबर-जयकिशोर दीक्षित जी की कलम से
अपनी बात आमजनमानस तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम अवध स्पीड न्यूज
समस्त भारतवासियों से अनुरोध-वृक्ष नहीं होंगे तो बादलों को कौन आमंत्रित करेगा-वृक्ष है -तो जल है
आक्सीजन बाबा-रामकृष्ण अवस्थी-शिक्षा मित्र
( बेटा माँ भारती का)
-प्राथमिक विद्यालय खुरहण्ड-क्षेत्र-महुआ जनपद -बाँदा (उत्तर प्रदेश) के स्वतः
वृक्षारोपण अभियान को सभी आगे बढाएं
- एक सदस्य
-एक वृक्ष स्वतः लगाएं
।। स्वतः गुठली बैंक बनाकर पौंध तैयार करें,
एक दूसरे को पौंधा दान देकर
धरा को हराभरा बनाएं
।। घर-घर तुलसी
.हर घर तुलसी
।।
सेहत का राज-मोटा अनाज
।।
योग को दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाएं
।।
संपर्क सूत्र-9695638703