अज्ञात कारणों से लगी आग घर गृहस्थी का सारा सामान जलकर हुआ राख
1 min read
बल्दीराय सुल्तानपुर।

जनपद में अज्ञात कारणों से एक घर में आग लग गई, जिसमें घर में रखा गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया। परिजनों ने ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया। क्षेत्रीय लेखपाल राघव राम यादव ने बताया कि आंकलन करके रिपोर्ट प्रशासन को भेजी जाएगी। मिली जानकारी के अनुसार, बल्दीराय थाना क्षेत्र के नंदौली गांव निवासी अफसार अहमद पुत्र मुश्ताक अहमद के घर में शुक्रवार रात अचानक आग की लपटें उठने लगी। परिवार के लोग कानपुर शादी समारोह में गए हुए थे। लपटों को देखकर पडोस के लोग घर की तरफ दौड़े और गांव वालों ने आग बुझाई। जब तक आग पर काबू पाया जाता घर में रखा गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया। गांव वालों की मदद से बमुश्किल आग पर काबू पाया गया। इस हादसे में मोटरसाइकिल, दहेज का सामान, चारपाई, गेहूं,4 कुंतल .सरसों,1कुंतल चावल 5 कुंतल जेवरात व नगदी आदि सामान जलकर राख हो गया। खबर लिखे जाने तक आग लगने का कारणों का पता नहीं चल पाया है।