अजीत मौर्य के नेतृत्व में मनाया गया डिप्टी सीएम का जन्मदिन
1 min readमिल्कीपुर//अयोध्या।
भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष अजीत मौर्य के नेतृत्व में धूमधाम से डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का जन्मदिन मनाया गया।भाजपा नेता ने क्षेत्र के खिहारन गांव स्थित दलित बस्ती में डिप्टी सीएम के जन्मदिन पर गरीबों के बीच में फल और मिठाई बांटी।इस मौके पर अजीत मौर्य ने हवन-पूजन कर डिप्टी सीएम के दीर्घायु होने की प्रार्थना भी किया। भाजपा नेता ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को पिछड़ा वर्ग का गौरव तथा मौर्य समाज का सम्मान बताया। दलित बस्ती में पहुंचे भाजपा नेता ने गरीबों के उत्थान के लिए भाजपा सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी बताया। उपमुख्यमंत्री का जन्मदिन मनाने वालों में बीडीसी इंद्रजीत,खुशी मौर्या,कोटेदार काशीराम यादव,संतोष गुप्ता,रवी साहू,गुलजार खान, गया प्रसाद यादव,मोहम्मद इरफान,राजा खान,सुरेश रैदास,सोनू रैदास,रोशन लाल,देवीचरण,रवींद्र रावत, लल्लू रैदास,कुन्ना देवी,अनीता देवी,सुनीता,कल्याणी,केवलपता,शकुंतला देवी, सरस्वती,रीता देवी,सावित्री,इंद्रावती,रन बहादुर,सुनील कुमार समेत सैकड़ो लोग शामिल रहे।
