उच्च प्राथमिक विद्यालय अनथुवा के पूर्व छात्र दीपू ने हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में लगभग नब्बे प्रतिशत अंक हासिल कर राजकीय हाईस्कूल गुमाई में टाप किया
1 min readउच्च प्राथमिक विद्यालय अनथुवा के पूर्व छात्र दीपू ने हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में लगभग नब्बे प्रतिशत अंक हासिल कर राजकीय हाईस्कूल गुमाई में टाप किया
अनथुवा, 6 मई
उच्च प्राथमिक विद्यालय अनथुवा के छात्र नियमित रूप से शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रदर्शन कर रहे हैं, इसी क्रम में विद्यालय के पूर्व छात्र दीपू जिसने 29 वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस में शानदार प्रदर्शन करते हुये उ० प्रदेश की तरफ से अहमदाबाद गुजरात में आयोजित राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के नेशनल में अपने गुरु डा० इन्द्र वीर सिंह के मार्गदर्शन में प्रोजेक्ट प्रस्तुत कर सफलता का इतिहास रचा था। आज उसी क्रम को आगे बढ़ाते हुये दीपू ने राजकीय हाईस्कूल गुमाई में हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा में 89.5% अंक हासिल कर न केवल विद्यालय टाप किया अपितु उन सभी ग्रामीण तथा गरीब बच्चों के लिये एक मिसाल बन गया है कि संसाधन भले ही सीमित हों लेकिन यदि कुछ करने की जिजीविषा हमारे अंतर्मन में जाग्रत हो जाऐ तब कुछ भी असंभव नहीं है। आज राजकीय हाईस्कूल गुमाई के प्रधानाचार्य शिवेन्द्र प्रताप सिंह उच्च प्राथमिक विद्यालय अनथुवा दीपू के साथ पहुंचे जहाँ दीपू ने अपने गुरुजनों का आशीर्वाद लेते हुये उच्च प्राथमिक विद्यालय अनथुवा के अपने छोटे भाई बहनों को प्रेरित किया कि वे विद्यालय में पूरे मनोयोग से अपना अध्ययन जारी रखें। राजकीय हाईस्कूल गुमाई के प्रधानाचार्य शिवेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि शीघ्र ही राजकीय हाईस्कूल गुमाई में दीपू 89.5%, योगेन्द्र 87.6%, रुबी 86.16% का विशेष रूप से सम्मान किया जायेगा। इसके अतिरिक्त विकास 84.33%, पूनम 83.33%, अंजली 82.66%, दीप्ति 82%, प्रांजली 81%, तथा सुधा देवी 80.66% का प्रदर्शन भी प्रशंसनीय रहा। उच्च प्राथमिक विद्यालय अनथुवा के प्रधानाध्यापक बाला प्रसाद शुक्ला, डा० इन्द्र वीर सिंह, प्राथमिक विद्यालय अनथुवा की प्रधानाध्यापक जयंती सिंह, शिखा गुप्ता, सुधा देवी तथा सुधा श्रीवास्तव ने उच्च प्राथमिक विद्यालय अनथुवा के पूर्व छात्रों के शानदार प्रदर्शन पर संतोष व्यक्त करते हुये आशा व्यक्त की है कि आने वाले समय में गाँव तथा विद्यालय की अन्य प्रतिभाऐं भी शानदार प्रदर्शन कर विद्यालय का गौरव बढा़ऐंगी।



उमंग सिंह ब्यूरो चीफ बाॅंदा
अपनी बात आमजनमानस तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम अवध स्पीड न्यूज
समस्त भारतवासियों से अनुरोध-वृक्ष नहीं होंगे तो बादलों को कौन आमंत्रित करेगा-वृक्ष है -तो जल है
आक्सीजन बाबा-रामकृष्ण अवस्थी-शिक्षा मित्र
( बेटा माँ भारती का)
-प्राथमिक विद्यालय खुरहण्ड-क्षेत्र-महुआ जनपद -बाँदा (उत्तर प्रदेश) के स्वतः
वृक्षारोपण अभियान को सभी आगे बढाएं
- एक सदस्य
-एक वृक्ष स्वतः लगाएं
।। स्वतः गुठली बैंक बनाकर पौंध तैयार करें,
एक दूसरे को पौंधा दान देकर
धरा को हराभरा बनाएं
।। घर-घर तुलसी
.हर घर तुलसी
।।
सेहत का राज-मोटा अनाज
।।
योग को दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाएं
।।
संपर्क सूत्र-9695638703