ए एन एम की बैठक कार्यक्रम के दौरान दी गई सुरक्षित गर्भ समापन की जानकारी
1 min readकानपुर
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र विधनू ब्लाक में ए एन एम की बैठक कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभारम्भ सर्वप्रथम MOIC नीरज सचान , यूनिसेफ से सूर्या यादव, विजय त्रिपाठी, योगेन्द्र कुमार तथा सांझा प्रयास नेटवर्क से मंजूलता दुबे ने सभी ए एन एम का स्वागत करके किया इसके उपरान्त सभी ए एन एम के कार्यों का आंकलन किया गया तथा कार्य आ रही समस्याओं पर चर्चा हुई इसी क्रम में आयोजित कार्यक्रम में सुभाष चिल्ड्रेन सोसाइटी के तत्वाधान में चल रहे कार्यक्रम सांझा प्रयास कार्यक्रम रिसर्च एवं ट्रेनिग आफिसर मंजूलता दुबे ने सभी सदस्यों को MTP एक्ट संसोधित 2021 की जानकारी देते हुए गर्भ निरोधक साधनों की विस्तृत जानकारी दी साथ ही उन्हे यह भी बताया कि साझा प्रयास महिलाओं के प्रजन्न स्वास्थ्य तथा सुरक्षित गर्भ समापन तथा स्वास्थ्य समस्याओं के प्रचार पर कार्य करती है ताकि महिला मृत्यू दर मे कमी लाई जा सके कार्यक्रम में मुख्य रूप से बिधनू ब्लाक के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के MOIC डॉ नीरज सचान, BPM ज्योति, युनिसेफ से सूर्या यादव,विजय त्रिपाठी, योगेन्द्र कुमार, ANM लोनी, समीक्षा तथा सांझा प्रयास नेटवर्क से मंजू लता सहित 36 से अधिक ए एन एम मौजूद रही।
