सेवानिवृत्त होमगार्डों को समारोहपूर्वक दी गई विदाई।
अमानीगंज /अयोध्या
खण्डासा थाना परिसर में मंगलवार को सेवानिवृत्त हो रहे तीन होमगार्डों को समारोह पूर्वक विदाई दी गई। बिदाई समारोह मे थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह व सहायक कंपनी कमांडर चंद्रशेखर पांडे, पीसी शेष नारायण दुबे, हवलदार विन्धेश कुमार सिंह ने माला पहनाकर रामचरितमानस पुस्तक व अंग वस्त्र भेंट कर विदाई दी।
सेवानिवृत्त होमगार्डों को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने कहा कि मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है उसका समाज से जीवन पर्यंत लगाव बना रहता है समाज में सदैव सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करना होता है। उन्होंने सेवानिवृत्त हो रहे होमगार्डों को आगे के जीवन में आध्यात्मिक पूंजी एकत्र करने की भी सलाह दी। उन्होंने कहा कि अध्यात्म से जुड़कर शांति प्राप्त होती है। होमगार्ड पद से सेवानिवृत्त हुए दिनेश राय, परमानंद मिश्र, राज किशोर मिश्र के कार्यों की प्रशंसा करते हुए उन्हें आगे के जीवन के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर सैकड़ों होमगार्डो ने भी सेवानिवृत्त होमगार्ड को उपहार भेंट कर विदाई दी। सेवानिवृत्त होमगार्ड दिनेश राय ने जवानों को अपने गीत “होमगार्ड के जवानों सुनो गौर से, आ रही आफतो का करो सामना, उग्रवादी को न बख्शो कभी देश के प्रति रखो सद्भावना” के माध्यम से उर्जा प्रदान की। जिस पर सभी जवानों ने खूब तालियां बजाई। विदाई के इस पल में सेवानिवृत्त हो रहे होमगार्ड काफी भावुक दिखे और पुलिस कर्मियों की ओर से दिए गए इस सम्मान पर धन्यवाद ज्ञापित किया।
विदाई समारोह मे राजेंद्र प्रसाद पाण्डेय,भोला नाथ पाण्डेय, हनुमान चन्द्र मिश्र, रमेश सिंह, शशिकांत शुक्ला , सोमनाथ मिश्रा अमरदीप आदि दर्जनों होमगार्ड व पुलिस के जवान उपस्थित रहे।