अग्नि पीड़ितों की सहायता मे आए सामने वरिष्ठ समाजसेवी राजन पांडे के पुत्र अंकित पांडे
1 min readअयोध्या
मिल्कीपुर विधानसभा की ग्राम सभा रेवना व रायपट्टी रुदौली विधानसभा में सैदपुर में लगी आग से आधा दर्जन यादव व दलित परिवारों की गृहस्थी जलकर राख हो गई अग्निकांड की खबर मिलते ही जिले के वरिष्ठ समाजसेवी राजन पांडे ने अपने पुत्र सदस्य जिला पंचायत अंकित पांडे को भेजकर सभी पीड़ित परिवारों को गरीब चद्दर कंबल एक ₹1000 की त्वरित सहायता राशि उपलब्ध कराई वह अपने पीड़ित भाइयों को भरोसा दिलाया कि मैं और मेरा परिवार आप लोगों के साथ है दुख की घड़ी में खड़ा है वह क्षेत्र के सभी सम्मानित भाइयों से निवेदन किया कि इस तरह की आपदा में जो असहनीय होती है जिसमें तन का कपड़ा छोड़कर कि कुछ नहीं बचता है इनकी मदद में आ गया है चाहे वह सांसद विधायक हो जिला पंचायत ब्लाक प्रमुख बीडीसी हो प्रधान हो सबको थोड़ी थोड़ी मदद करनी चाहिए क्योंकि इन्हें के वोटों की बदौलत प्रधान से लेकर प्रधानमंत्री तक बनता है लेकिन चुनाव जीतने के बाद लोग भूल जाते हैं जो बहुत गलत है अपने विश्वास की मोहर यह गरीब लगाते हैं कभी उनके विश्वास के साथ धोखा नहीं होना चाहिए हमेशा उनके विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास करना चाहिए क्योंकि जब तक यह गरीब नहीं होगा तब तक हमारा आपका परिवार खुशहाल हो ही नहीं सकता है और ना ही देश की तरक्की हो सकती है।