भाजपा विधायक रामचंद्र यादव ने पटरंगा मंडी पहुँचकर व्यापारियों से की मुलाकात
1 min readमवई, अयोध्या।
रुदौली विधायक रामचंद्र यादव बृहस्पतिवार देर शाम अचानक पटरंगा मंडी पहुंचे और दुकान – दुकान पैदल जाकर ब्यापारियों से मिलकर उनका हालचाल जाना तथा उन्हें होली की शुभकामनायें दी एवं पिछले दिनों संपन्न हुए किराना ब्यापारी गुड्डू कसौधन के पुत्र सत्यम् के शादी समारोह में प्रदेश से बाहर होने के कारण उनके आवास पर पहुंचकर शादी की शुभकामनायें दी।इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष प्रधान संघ रुदौली राम प्रेस यादव, राम जीत वर्मा, मिथुन गुप्ता, मनीष कसौधन, सुनील सोनी, डॉ. देवेंद्र यादव, ओमकार गुप्ता, शिव दर्शन वर्मा, मयंक गुप्ता, बबलू निषाद, हर्षित गुप्ता, राम सिंह लोधी और अनिल कुमार श्रीवास्तव सहित तमाम लोग उपस्थित थे।